नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल तथा इंटरमीडिएट नवंबर 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बारे में आधिकारिक नोटिफिकेशन icai.org पर जारी किया गया है। बता दें कि सीए एग्जाम में शामिल स्टूडेंट अपना रिजल्ट, आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकते […]
नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल तथा इंटरमीडिएट नवंबर 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बारे में आधिकारिक नोटिफिकेशन icai.org पर जारी किया गया है। बता दें कि सीए एग्जाम में शामिल स्टूडेंट अपना रिजल्ट, आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सीए एग्जाम फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर तथा रोल नंबर का भरना होगा।
संस्थान ने ग्रुप 1 के अभ्यर्थियों के लिए 2, 4, 6 और 8 नवंबर, 2023 को इंटर परीक्षा आयोजित की थी। वहीं ग्रुप 2 की परीक्षाएं 10, 13, 15 और 17 नवंबर 2023 को हुई थी। इसके अलावा फाइनल कोर्स के लिए, ग्रुप 1 परीक्षा 1, 3, 5 तथा 7 नवंबर, 2023 को आयोजित की गई थी, वहीं ग्रुप 2 परीक्षा 9, 11, 14 और 16 नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी।
रिजल्ट के संबंध में जारी नोटिस के अनुसार, आईसीएआई की ओर से बताया गया था कि नवंबर 2023 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे मंगलवार, 9 जनवरी 2024 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट में रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा रोल नंबर दर्ज करना होगा। जिसके बाद आज आईसीएआई की तरफ से अब रिजल्ट जारी कर दिया गया.
अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो रिजल्ट चेक करने के बाद स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट जरूर कर लें। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को ऑनलाइन मार्कशीट की सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर लेनी चाहिए।