ICAI CA Foundation Result: जारी हुआ सीए फाउंडेशन का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली: आईसीएआई ने 7 फरवरी यानी की आज ICAI CA फाउंडेशन रिजल्ट 2023-24 जारी कर दिया है। रिजल्ट को इसकी आधकिारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जारी किया गया है। बता दें कि इस परीक्षा में 29.99 प्रतिशत स्टूडेंट्स(ICAI CA Foundation Result) पास हुए हैं, मतलब कि 1,37,153 स्टूडेंट्स में 41132 छात्र-छात्राएं ही सफल हुए। कब […]

ICAI CA Foundation Result
inkhbar News
  • February 7, 2024 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: आईसीएआई ने 7 फरवरी यानी की आज ICAI CA फाउंडेशन रिजल्ट 2023-24 जारी कर दिया है। रिजल्ट को इसकी आधकिारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जारी किया गया है। बता दें कि इस परीक्षा में 29.99 प्रतिशत स्टूडेंट्स(ICAI CA Foundation Result) पास हुए हैं, मतलब कि 1,37,153 स्टूडेंट्स में 41132 छात्र-छात्राएं ही सफल हुए।

कब हुई थी परीक्षा?

जानकारी दे दें कि आईसीएआई सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2023-24 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को इसके लॉगिन पेज पर अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा। आपको बता दें कि ये परीक्षा दिसंबर 2023/जनवरी 2024 में आयोजित की गई थी।

ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड

  • उम्मीदवार सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org,caresults.icai.org या फिर icai.nic.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर उपलब्ध(ICAI CA Foundation Result) रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉग इन कर के सबमिट पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अब परिणाम 2023-24 देखें।
  • अंत में आईसीएआई सीए फाउंडेशन परिणाम 2023-24 डाउनलोड कर लें।

ये भी पढ़ें: