Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • ICAI CA CPT Result 2018: थोड़ी देर में जारी किया जाएगा आईसीएआई रिजल्ट 2018, ऐसे करें चेक @ icaiexam.icai.org

ICAI CA CPT Result 2018: थोड़ी देर में जारी किया जाएगा आईसीएआई रिजल्ट 2018, ऐसे करें चेक @ icaiexam.icai.org

ICAI CA Final Result 2018: आईसीएआर सीए सीपीटी टेस्ट 2018 का फाइनल रिजल्ट अब से थोड़ी देर बाद जारी किया जाना है. आईसीएआर की ओर से पूर्व में दी गई जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को 6 बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा. कैंडिडेट अपना रिजल्ट ऐसे चेक कर सकेंगे.

Advertisement
ICAI CA CPT Result 2018
  • January 23, 2019 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ICAI CA CPT Result 2018: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ICAI Result 2018 अब से कुछ देर बाद जारी किया जाएगा. आईसीएआई की ओर से पूर्व में दी गई जानकारी के अनुसार आज यानि कि 23 जनवरी 2019 को शाम 6 बजे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. कॉमन प्रोफेशियंसी टेस्ट (CPT), सीए फाइनल और फाउंडेशन टेस्ट परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदक अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.

बता दें कि आईसीएआई सीए सीपीटी टेस्ट का आयोजन नवंबर और दिसंबर 2018 में किया गया था. आज रिजल्ट जारी किए जाने के बाद कैंडिडेट अपना रिजल्ट आईएआर की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ एसएमएस और ईमेल के जरिए भी प्राप्त कर सकेंगे. सीए के क्षेत्र में अपना करियर बनाने को इच्छुक हजारों उम्मीदवार प्रत्येक साल आईसीएआर की परीक्षा देते हैं.

ICAI Result 2018: आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे चेक करें रिजल्ट-

1. आवेदक सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट @icai.org पर जाएं.
2. होमपेज पर नोटिफिकेशन बॉक्स में सीए सीपीटी परीक्षा 2018 का लिंक दिया जाएगा. (रिजल्ट जारी होने के बाद)
3. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
4. नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ वर्थ सबमिट करें.
5. जरूरी जानकारियों को सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट करवा लें.

ICAI Result 2018: ईमेल के जरिए ऐसे चेक करें आईसीएआई का रिजल्ट-
1. आवेदक सबसे पहले अकाउंट में लॉगिन करें.
2. उसके बाद ईमेल रिजल्ट के लिए रजिस्टर करें.
3. रजिस्टर करते ही रिजल्ट आपके मेल पर होगा.

BSEB 10th, 12th Exam 2019 Admit Card: बिहार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे मिलेगा हॉल टिकट

https://www.youtube.com/watch?v=qYWmcWirobg

BSPHCL Final Result: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड असिस्टेंट ऑपरेटर रिजल्ट जारी @ bsphcl.bih.nic.in 

Tags

Advertisement