ICAI CA CPT 2018: आईसीएआई सीए सीपीटी परीक्षा 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू @icaiexam.icai.org

ICAI CA CPT 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आईसीएआई सीए सीपीटी दिसंबर परीक्षा 2018 के पंजीकरण के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिये हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर 1 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आईसीएआई सीए सीपीटी परीक्षा 16 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

Advertisement
ICAI CA CPT 2018: आईसीएआई सीए सीपीटी परीक्षा 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू @icaiexam.icai.org

Aanchal Pandey

  • October 5, 2018 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ICAI CA CPT 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने गुरुवार, 4 अक्टूबर को दिसंबर 2018 आम प्रवीणता परीक्षा (सीपीटी) के पंजीकरण के लिए पंजीकरण लिंक खोल दिया है. सीपीटी परीक्षा में शामिल होने में रुचि रखने वाले सभी उम्मीदवार icaiexam.icai.org पर आवेदन कर सकते हैं.

आईसीएआई सीपीटी दिसंबर 2018 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 नवंबर है. लेकिन 25 अक्टूबर के बाद रजिस्ट्रेशन करने पर लेट फीस जमा करनी होगी. 16 दिसंबर, 2018 को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने 12 वीं कक्षा पास की है वो सीपीटी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सीपीटी परीक्षा पेंसिल और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. इस पेपर में प्रकृति के उद्देश्य पर आधारित होगी. सीपीटी परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहले सत्र में फंडामेंटल ऑफ एकाउंटिंग और मर्चेंटाइल लॉ पर परीक्षा होगी. ये परीक्षा 10:30 से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. दूसरे सत्र में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक सामान्य अर्थशास्त्र और मात्रात्मक योग्यता पर परीक्षा आयोजित होगी.

आईसीएआई सीपीटी दिसंबर 2018 परीक्षा के लिए पंजीकरण कैसे करें

1- आईसीएआई सीए की वेबसाइट icai.org और icaiexam.icai.org पर लॉग इन करें.
2- होम पेज पर रजिस्टर / लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
3- पहले से पंजीकृत होने पर लॉग-इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें. यदि नहीं, तो ‘नये पंजीकरण’ पर क्लिक करें.
4- सीपीटी दिसंबर 2018 परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया का पालन करें.

यह परीक्षा भारत के 196 शहरों और पांच अंतरराष्ट्रीय केंद्रों जैसे अबू धाबी, दोहा, दुबई, काठमांडू और मस्कट में आयोजित की जाएगी. आधिकारिक सीपीटी अधिसूचना में केंद्रों, योग्यता मानदंडों और आवेदन प्रक्रिया का विवरण प्राप्त किया जा सकता है.

CBSE CTET 2018: सीटीईटी 2018 की करेक्शन स्लिप और कन्फर्मेशन पेज जारी @ ctet.nic.in

https://www.youtube.com/watch?v=UVFeiAWzwuQ

https://www.youtube.com/watch?v=CNiqG_qIWDk

Tags

Advertisement