Advertisement

ICAI Admit Card 2018: सीए फाइनल और आईपीसीसी परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी @ icaiexam.icai.org

ICAI Admit Card 2018: आईसीएआई ने सीए अंतिम और आईपीसीसी की नवंबर में होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जारी किये गए हैं.

Advertisement
ICAI Admit Card 2018
  • October 11, 2018 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ICAI Admit Card 2018: इंस्टीट्यूट्स ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के द्वारा सीए अंतिम साल और आईपीसीसी की परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी. इसके लिए आईसीएआई ने आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org से डाउनलोड किए जा सकते हैं.

बता दें कि पुरानी और नई योजना के तहत आईपीसीसी नवंबर 2018 की परीक्षा 01, 03, 05 और 09 नवंबर 2018 को आयोजित की जाएगी. दूसरी ओर सीए फाइनल नवंबर परीक्षा 2018 पुरानी और नई योजना से 11, 13, 15 और 17 नवंबर 2018 को आयोजित की जाएगी. सीए औरर आईपीसी के लिए जारी प्रवेश पत्र 2018 में परीक्षा और उम्मीदवार के बारे में विवरण दिया गया है.

एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों की पंजीकरण संख्या, नाम, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय, स्थान, हस्ताक्षर, फोटो, आदि विवरण उपलब्ध है. अभ्यर्थियों को सभी परीक्षा तिथियों के लि प्रवेश पत्र लेना होगा. इसके बिना, एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ICAI Admit Card 2018: आईसीएआई प्रवेश पत्र 2018 डाउनलोड करने के लिए यहां कुछ कदम दिए गए हैं

1- उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं
2- प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें
3- नई विंडो में लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें
4- प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा
5- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.

वहीं हाल में आईसीएआई सीए सीपीटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर शुरू हुए थे. पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2018 तक बिना लेट फीस के आवेदन जमा करा सकते हैं. वहीं लेट फीस के साथ 1 नवंबर 2018 तक भारत और नेपाल केंद्रों के लिए 600 लेट शुल्क और अबू धाबी, दोहा, दुबई और मस्कट में 10 डॉलर लेट फीस के साथ आवेदन किए जा सकते हैं.

UPTET Admit Card 2018: 17 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे यूपीटीईटी 2018 के एडमिट कार्ड @ upbasiceduboard.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=ab7zay7TCTY

Tags

Advertisement