IBPS Specialist Officer Score Card 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन IBPS ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पोस्ट्स के लिए मुख्य परीक्षा के स्कोर कार्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी कर दिए हैं.
नई दिल्ली. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन IBPS ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पोस्ट्स के लिए मुख्य परीक्षा के स्कोर कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर मेंस परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी योग्य उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in से स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, आप सिर्फ 19 मार्च से 31 मार्च के बीच ही आईबीपीएस विशेषज्ञ अधिकारी IX स्कोर डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि लिंक इसी दौरान तक सक्रिय रहेगा.
बता दें कि IBPS ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों (CRP SPL-IX) के कई रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. आईबीपीएस के इन आमंत्रण में IT अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, राजभाषा अधिकारी, विधि अधिकारी, मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी और विपणन अधिकारी पोस्ट शामिल हैं.