IBPS RRB Recruitment Exam 2019: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, आरआरबी में बंपर भर्ती के लिए बैंकिंग कार्मिक संस्थान, आईबीपीएस ने वैकैंसी निकाली है. ये वैकेंसी 12 हजार अफसर और असिस्टेंट ग्रेड पदों पर निकली हैं. बैंक में सरकारी नौकरी के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जानें उम्मीदवार आवेदन कैसे कर सकते हैं.
नई दिल्ली. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल, आईबीपीएस ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, आरआरबी के लिए लगभग 12,000 रिक्तियों की घोषणा की है. आवेदन प्रक्रिया 18 जून 2019 मंगलवार से शुरू होगी और 4 जुलाई 2019 को समाप्त होगी. आईबीपीएस ने ऑफिसर असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल 1- असिस्टेंट मैनेजर, ऑफिसर स्केल 2- मैनेजर और ऑफिसर स्केल 3- सीनियर मैनेजर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आईबीपीएस अधिसूचना के अनुसार ऑफिस असिस्टेंट के लिए 7373 रिक्तियां निकाली हैं. अधिकारी स्केल 1 के लिए 4856 पद, अधिकारी स्केल 2 के लिए 1746 पद, अधिकारी स्केल 3 के लिए 207 पद सहित 12,000 पदों पर वैकेंसी हैं. आईबीपीएस आरआरबी सहायक पदों के लिए, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी जबकि आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी पदों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे.
जरूरी तारीख
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार ध्यान दें की आगे की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.