IBPS RRB Admit Card 2018: आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल I प्री परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र 26 जुलाई जारी होंगे

IBPS RRB Admit Card 2018: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस), आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल आई प्री परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र 26 जुलाई को जारी करेगा. आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर देखें अपडेट और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां देखें.

Advertisement
IBPS RRB Admit Card 2018: आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल I प्री परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र 26 जुलाई जारी होंगे

Aanchal Pandey

  • July 19, 2018 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IBPS RRB Admit Card 2018: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) 11 अगस्त 2018 से आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल I प्रीलिम परीक्षा 2018 आयोजित करेगा. आईबीपीएस 26 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल आई प्रीलिम 2018 प्रवेश पत्र जारी कर सकता है. आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल I परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार लगातार वेबसाइट चेक करें. संस्थान से अगले सप्ताह तक ibps.in पर आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल I प्री-परीक्षा प्रशिक्षण कॉल लैटर जारी होने की उम्मीद है.

आईबीपीएस आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस सहायक प्रीलिम 2018 प्रवेश पत्र भी जारी करेगा. हालांकि इनके अगस्त में रिलीज होने की उम्मीद है. आरआरबी कार्यालय सहायक के लिए पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण कॉल लैटर इसी महीने में ही जारी किए जाएंगे. आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार चेक करने की सलाह दी जाती है. प्रवेश पत्र और प्री-परीक्षा प्रशिक्षण कॉल लैटर डाउनलोड करने के लिए नीचे दी जानकारी को फॉलो करें.

आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल I प्रीमिम्स प्रवेश पत्र और प्री-परीक्षा प्रशिक्षण कॉल लैटर डाउनलोड करने के लिए कदम

1- आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
2- बाएं पैनल पर आरआरबी भर्ती के लिए टैब खोलने के लिए सीआरपी आरआरबी टैब पर क्लिक करें.
3- खुलने वाले पेज पर सामान्य भर्ती प्रक्रिया – क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक चरण VII पर क्लिक करें.
4- एक नई विंड़ो खुल जाएगी.
5- आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम 2018 प्रवेश पत्र जारी किए जाने के बाद, वे पृष्ठ पर उपलब्ध हो पाएंगे.
6- प्री-परीक्षा प्रशिक्षण कॉल लैटर भी इस पृष्ठ पर उपलब्ध होंगे.

आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल प्री परीक्षा 2018 11 अगस्त, 12 और 18 के लिए निर्धारित हैं. स्लॉट असाइन किए गए स्लॉट और स्थान या परीक्षा केंद्र जैसे विवरण केवल प्रवेश पत्र पर ही उपलब्ध होंगे. इसके अलावा आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल II और III के लिए कोई प्रारंभिक परीक्षा नहीं होगी.

SBI clerk prelims result 2018: आज जारी होगा एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे देखें

Rajasthan police result 2018: जल्द जारी होगा राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट @ rajasthan.gov.in

Tags

Advertisement