IBPS RRB Mains 2019 Exam Updates, Khetriya Bhashaon me bhi de sakenge IBPS RRB Pariksha: देश के तमाम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली आईबीपीएस भर्ती परीक्षा अब 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी. आईबीपीएस ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि इस महीने होने वाली आईबीपीएस आऱआरबी मुख्य परीक्षा 2019 को क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित किया जाएगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को फायदा मिल सकेगा.
नई दिल्ली. IBPS RRB Mains 2019 Exam Updates: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन यानी आईबीपीएश ने रीजनल रुरल बैंक (आरआरबी) परीक्षा को 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित करने का फैसला लिया है. अब आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर्स स्केल 1, 2 और 3 के साथ ही ऑफिस असिस्टेंट भर्ती परीक्षा अभ्यर्थी क्षेत्रीय भाषा में भी दे सकेंगे. अब तक आईबीपीएस आरआरबी एग्जाम पेपर सिर्फ अंग्रेजी और हिंदी भाषा में ही आता था. मगर स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए आईबीपीएस ने तमाम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के पास अपनी क्षेत्रीय भाषा में पेपर देने का विकल्प भी होगा.
हाल ही में जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक आईबीपीएस आरआरबी मुख्य परीक्षा 2019 की तारीखों का ऐलान सोमवार 16 सितंबर को किया जाएगा. साथ ही आईबीपीएस आरआरबी मेन्स का पेपर अंग्रेजी के अलावा वहां की क्षेत्रीय भाषा में भी आएगा.
पूर्व के नोटिफिकेशन के मुताबिक आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर्स स्केल 1, 2 और 3 मुख्य परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित होनी है. वहीं आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी. हालांकि सोमवार को जारी होने वाले नोटिफिकेशन में इन तारीखों में बदलाव भी किया जा सकेगा. जिन अभ्यर्थियों ने आईबीपीएस आरआरबी प्री परीक्षा पास की है वे मेन्स परीक्षा दे सकेंगे.
आपको बता दें कि हर राज्य में अलग-अलग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मौजूद हैं. आईबीपीएस के जरिए इन बैंकों में अधिकारियों और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाती है. नई व्यवस्था के बाद जिस राज्य की स्थानीय भाषा को आधिकारिक मान्यता मिली हुई है, उन राज्यों के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को वहां की भाषा में पेपर देने का विकल्प दिया जाएगा.
उदाहरण के तौर पर आंध्र प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में यदि आपने भर्ती के लिए आवेदन किया है तो आप तेलुगु भाषा में आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा दे सकते हैं. यदि महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के लिए आवेदन किया है तो आप मराठी भाषा में परीक्षा दे सकते हैं. इसी तरह अन्य राज्यों में भी यही व्यवस्था लागू की गई है.