IBPS RRB Admit Card 2019: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान, आईबीपीएस क्षेत्रीय ग्रामिण बैंक, आरआरबी प्रिलिमनरी परीक्षा से पहले ट्रेनिंग प्रक्रिया के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. अभी परीक्षा एडमिट कार्ड कुछ समय में जारी होने हैं. इससे पहले संस्थान ने परीक्षा ट्रेनिंग के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं. एडमिट कार्ड आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जारी किए गए हैं. परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जानें कैसे कर पाएंगे डाउनलोड.
नई दिल्ली. इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन, आईबीपीएस जल्द ही आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 2019 प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. इससे पहले आईबीपीएस ने आरआरबी प्रिलिमनरी परीक्षा से पहले की ट्रेनिंग के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जारी किए गए हैं. उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन किया है और ट्रेनिंग के लिए पात्र हैं वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है.
आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा ट्रेनिंग के लिए एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार ये ध्यान रखें कि परीक्षा की तारीख और समय एडमिट कार्ड पर लिखा होगा. परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड दिखाना होगा. किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल या आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स 2019 की परीक्षा 3, 4 और 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन्हें एडमिट कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है. प्रारंभिक परीक्षा के कॉल लेटर 20 जुलाई तक परीक्षा से 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे.
उम्मीदवार सावधानीपूर्वक एडमिट कार्ड पर निर्देशों के माध्यम से अंगूठे के निशान के बारे में जान सकते हैं. कृपया ध्यान दें, परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर अंगूठे का निशान देने की आवश्यकता होती है. एडमिट कार्ड के अलावा, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक फोटो पहचान पत्र ले जाना भी आवश्यक है.