Advertisement

IBPS Recruitment 2024: आईबीपीएस ने निकाली 7 हज़ार से अधिक पदों पर भर्ती, सेलेक्ट हुए तो लाखों में मिलेगी सैलरी

नई दिल्ली: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और ऑफिसर या प्रोफेसर बनना चाहते है तो आपके लिए है सुनहरा अवसर. दरअसल आईबीपीएस ने बंपर पदों (IBPS Recruitment 2024) पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों. वह आधिकारिक वेबसाइट पर […]

Advertisement
IBPS Recruitment 2024: आईबीपीएस ने निकाली 7 हज़ार से अधिक पदों पर भर्ती, सेलेक्ट हुए तो लाखों में मिलेगी सैलरी
  • April 4, 2024 8:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और ऑफिसर या प्रोफेसर बनना चाहते है तो आपके लिए है सुनहरा अवसर. दरअसल आईबीपीएस ने बंपर पदों (IBPS Recruitment 2024) पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों. वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7145 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.

ये वेबसाइट से होगा आवेदन

इस भर्ती के माध्यम से प्रोफेसर, जनरल मैनेजर, रिसर्च एसोसिएट, हिंदी ऑफिसर , डिप्टी मैनेजर (एकांउट) आदि के पद भरे जाएगें . इसके लिए आपको इंस्टीट्यूट बैंकिंग पर्सोनल सलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा. यही से इन भर्तियों का डिटेल भी आपको पता चल जाएगा और आप ऑनलाइन अप्लाई यानी आवेदन भी कर सकते हैं.

ये है एप्लीकेशन फीस और लास्ट डेट

इन पदों पर 27 मार्च 2024 से आवेदन हो रहा है और इसकी लास्ट डेट 12 अप्रैल 2024 है. इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क देय होगें. जबकि एससी और एसटी के लिए 450 रुपये देय होगें

कौन कर सकता है अप्लाई

आवेदन के लिए योग्यता और आयु सीमा सब पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इसका डिटेल नोटिस आप चेक कर ले. जैसे प्रोफेसर के लिए पीएचडी किए कैंडिडेट जिनके पास कम से कम 12 साल काम का अनुभव हो वे अप्लाई कर सकते है. आयु सीमा की अगर बात करें तो 47 से 55 साल के बीच है. असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद के लिए बैचलर या मास्टर किए कैंडिडेट चाहिए. जिनके पास दस साल का अनुभव हो वे अप्लाई कर सकते हैं. इनकी आयु सीमा 35 से 40 साल होनी चाहिए.

Tags

7145 पदों के लिए आईबीपीएस भर्ती 2024 employment news Employment News in Hindi government job IBPS​ IBPS Bharti 2024 IBPS Bhartiyan IBPS Jobs IBPS Naukriyan IBPS Recruitment 2024 IBPS Recruitment 2024 Direct Link IBPS Recruitment 2024 Eligibility IBPS Recruitment 2024 for 7145 Posts IBPS Recruitment 2024 Official Website IBPS Recruitment 2024 Registration Last Date 12 April IBPS Recruitment 2024 Registration Underway IBPS Recruitment 2024 Salary ibps.in inkhabar job news Jobs 2024 Naukri Samachar Permanent Job rojgar samachar sarkari naukri आईबीपीएस नौकरियां आईबीपीएस भर्तियां आईबीपीएस भर्ती 2024 आईबीपीएस भर्ती 2024 आधिकारिक वेबसाइट आईबीपीएस भर्ती 2024 डायरेक्ट लिंक आईबीपीएस भर्ती 2024 पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 अप्रैल आईबीपीएस भर्ती 2024 पंजीकरण जारी आईबीपीएस भर्ती 2024 पात्रता आईबीपीएस भर्ती 2024 वेतन आईबीपीएस रिक्तियां आईबीपीएस रिक्रूटमेंट 2024 गवर्नमेंट जॉब नौकरियां 2024 नौकरी समाचार रोजगार समाचार स्थायी नौकरी हिंदी में रोजगार समाचार
Advertisement