Advertisement

IBPS PO Recruitment Exam 2018: आईबीपीएस पीओ एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी, ibps.in पर करें आवेदन

IBPS PO Recruitment Exam 2018 के लिए प्रोबेशनरी और मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए एग्जाम अक्टूबर/नवंबर में आयोजित किए जाएंगे. आवेदक आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. परीक्षा पूरी तरह अॉनलाइन होगी और एग्जाम दो चरणों में होगा.

Advertisement
IBPS PO Notification 2018, IBPS PO 2018, IBPS PO recruitment 2018, ibps.in, IBPS 2018, IBPS PO 2018 eaxam
  • August 9, 2018 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. द इंस्टिट्यूट अॉफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर आईबीपीएस पीओ एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोबेशनरी अफसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए अॉनलाइन प्री और मेन एग्जाम अक्टूबर/नवंबर 2018 में होंगे. हालांकि तारीखों में बदलाव भी हो सकता है. IBPS PO Recruitment Exam 2018 में जो उम्मीदवार बैठना चाहते हैं उन्हें अॉनलाइन वेबसाइट के जरिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस (CRPPO/MT-VIII) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

कैसे होगा एग्जाम: परीक्षा दो चरणों में होगी- प्री और मेन. दोनों ही एग्जाम अॉनलाइन होंगे. जो उम्मीदवार प्रीम एग्जाम पास करेंगे, उन्हें मेन्स में बैठने का मौका दिया जाएगा. इंटरव्यू राउंड तक जाने के लिए आवेदकों को मेन्स एग्जाम पास करना होगा. हर साल प्रोबेशनरी अफसरों (पीओ) की भर्तियां करने के लिए परीक्षा आयोजित कराने वाली आईबीपीएस सबसे बड़ी रिक्रूटमेंट संस्था है.

इन तारीखों का रखें ध्यान:

अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा एप्लिकेशन में एडिट और बदलाव करने की तारीख- 14 अगस्त से लेकर 4 सितंबर 2018

एप्लिकेशन फीस अॉनलाइन भरने की तारीख- 14 अगस्त से लेकर 4 सितंबर 2018

प्री एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख- 18 सितंबर

प्री एग्जाम ट्रेनिंग- 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर

प्री अॉनलाइन एग्जाम के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख- 18 अक्टूबर

अॉनलाइन एग्जाम (प्रीलिम्स)- 13, 14, 20 और 21 अक्टूबर 2018

प्री अॉनलाइन एग्जाम का रिजल्ट आएगा- अक्टूबर/नवंबर 2018

अॉनलाइन एग्जाम (मेन) के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख- 18 नवंबर

मेन अॉनलाइन एग्जाम आयोजित होगा- 18 नवंबर 2018

मेन एग्जाम का रिजल्ट घोषित होगा- 18 दिसंबर

इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख- 19 जनवरी

इंटरव्यू आयोजित होगा- जनवरी/ फरवरी 2018

प्रोविजनल अलॉटमेंट- 19 अप्रैल

नोट: इन तारीखों में बदलाव भी हो सकता है

आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां पढ़ें

UP Police Constable Recruitment 2018ः सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा रद्द, 10 लाख स्टूडेंट्स को दोबारा देना होगा पेपर

RRB Recruitment 2018: ALP, Technician पद पर 13 अगस्त की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 

Tags

Advertisement