नई दिल्ली. IBPS PO 2018: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान वर्ष 2018 के लिए कई बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसरों (पीओ) की भर्ती कर रहा है. आईबीपीएस ने पीओ पद के लिए प्राथमिकता और मुख्य परीक्षा 2018 के लिए नए पैटर्न को शामिल किया है. जबकि आईबीपीएस पीओ पोस्ट के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 4 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2018: यहां देखें परीक्षा का नया पैटर्न
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने बैंकों की सूची में 6 बैंकों के साथ पंजाब और सिंध बैंक का नाम भी जोड़ा है. आईबीपीएस पंजाब और सिंध बैंक के लिए 2018 के बाद भी पीओ की भर्ती करेगा. बैंकों की संख्या में वृद्धि के साथ ही आईबीपीएस ने वैकेंसियों को 4102 से 4252 तक बढ़ा दिया है. पंजाब और सिंध बैंक में पीओ भर्ती के लिए आईबीपीएस ने 150 वैकेंसियों को और जोड़ा है.
आईबीपीएस परीक्षा पैटर्न में नए बदलावों की बात करें तो बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने 2018 के बाद परीक्षा के बीच विभागीय समय पेश किया है. आईबीपीएस परीक्षा प्रश्न पत्र को 20 मिनट के विभागीय समय में बांटा गया है. आईबीपीएस पीओ 2018 के प्रीलिम परीक्षा को 20-20 मिनट में पूरा करने के लिए 3 खंडों में विभाजित किया जाएगा. जबकि आईबीपीएस पीओ प्रीलीम्स परीक्षा 2018 के लिए क्रमशः कुल अंक और प्रश्न 100-100 होंगे.
आईबीपीएस पीओ भर्ती प्रीलिम और मेन परीक्षा 2018 के लिए अधिक जानकारी
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) 4 सितंबर 2018 को पीओ पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. फिर आवेदकों को आईबीपीएस प्रीलिम प्रवेश पत्र की प्रतीक्षा करनी होगी. जिसे अक्टूबर 2018 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. पीओ पद के लिए आईबीपीएस प्रीलिम्स परीक्षा 13, 14, 20 और 21 अक्टूबर 2018 को निर्धारित की गई है. इसके परिणाम अक्टूबर / नवंबर 2018 में घोषित किया जाएगा. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2018 के चयनित उम्मीदवार 18 नवंबर को मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.
NDA Admit Card 2018: 09 सितंबर को होने वाली एनडीए परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…
सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने…
संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ…
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कटरा से भवन तक 13 किलोमीटर…