Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IBPS Calendar 2019: आईबीपीएस सीआरपी, आरआरबी, पीएसबी परीक्षा का संभावित कैलेंडर जारी @ ibps.in

IBPS Calendar 2019: आईबीपीएस सीआरपी, आरआरबी, पीएसबी परीक्षा का संभावित कैलेंडर जारी @ ibps.in

IBPS Calendar 2019: इंडियन बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने साल 2019 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए संभावित कैलेंडर जारी कर दिया है. बैकिंग सर्विस की तैयारी करने वाले कैंडिडेट इस कैलेंडर के जरिए अपनी तैयारी को और धार दे सकते है. साल 2019 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की शेड्यूल जानने के पढ़े पूरी खबर.

Advertisement
IBPS Calendar 2019
  • January 16, 2019 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IBPS Calendar 2019: इंडियन बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने साल 2019 के लिए संभावित कैलेंडर जारी कर दिया है. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किए गए कैलेंडर में नए साल में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल बताया गया है. बैंकिंग सर्विस की तैयारी करने वाले और कराने वाले लोग आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर संभावित कैलेंडर को डाउनलोड कर सकते है. यह कैलेंडर साल 2019 में होने वाली बैंकिंग परीक्षाओं की जानकारी से लैस है. आवेदक इस कैलेंडर के जरिए अपनी परीक्षा तैयारी को धार दे सकते है. हालांकि यहां एक बात साफ कर दें कि कैलेंडर में दी गई परीक्षा तिथियां संभावित है और उसमें फेरबदल संभव है.

आईबीपीएस की ओर से जारी किए गए कैलेंडर में RRBs – CRP RRB-VIII (Officers), CRP RRB-VIII (Office Assistants), PSBs – CRP PO/MT-IX, CRP CLERK-IX और CRP SPL-IX की परीक्षा तिथियों की जानकारी दी गई है. जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार RRBs – CRP RRB-VIII (Officers), CRP RRB-VIII (Office Assistants)की प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी. ऑफिसर स्केल I और असिस्टेंट ऑफिसर पद के लिए परीक्षा 3, 4, 11, 17, 18, और 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी. ऑफिसर स्केल II और III के लिए 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी. ऑफिसर स्केल I के लिए मुख्य परीक्षा 22 सितंबर को जबकि असिस्टेंट ऑफिसर के लिए मुख्य परीक्षा 29 सिंतबर को आयोजित की जाएगी.

इसके अलावा PSBs – CRP PO/MT-IX, CRP CLERK-IX & CRP SPL-IX की परीक्षा अक्टूबर से शुरू हो कर दिसंबर तक चलेगी. इस परीक्षा के जरिए बैक पीओ, क्लर्क और स्पेशलिस्ट ऑफिसर आदि पदों के लिए नियुक्तियां की जाती है. आईबीपीएस की ओर से जारी आधिकारिक टेंटेटिव कैलेंडर 2019 के यहां  क्लिक करें.

UP Police Constable Recruitment 2018: यूपी पुलिस कांस्टेबल पद की भर्ती परीक्षा 27, 28 जनवरी को @uppbpb.gov.in 

BPSMV Haryana Recruitment 2019: BPSMV Haryana में 105 नॉन टीचिंग पद के लिए भर्ती, जानें अहम जानकारियां @ bpsmv.digitaluniversity.ac 

Tags

Advertisement