IAF Airmen Recruitment 2019: इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने एयरमैन पद के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जो उम्मीदवार एयरमैन पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे IAF की आधिकारिक साइट airmenselection.cdac.in.e पर जाकर कर सकते है. इंडियन एयरफोर्स में एयरमैन पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2019 है.
नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयरमैन पद के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.airmenselection.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2019 से शुरू होगी और 15 जुलाई 2019 को खत्म हो जाएगी. इंडियन एयर फोर्स में एयरमैन के पद के लिए उम्मीदवार को फेस, फेस II और फेस III क्लीयर करना होगा.
फेस I में ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी. उसमें सफल उम्मीदवार ही फेस II फेस III की परीक्षा में शामिल हो पाएगें. आपको बता दें सभी आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन पत्र इंडियन एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट www.airmenselection.cdac.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे.
भारतीय वायुसेना में एयरमैन पद पर आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां: IAF Airmen Posts 2019 Important Dates
भारतीय वायुसेना में एयरमैन पद के लिए चयन प्रक्रिया : IAF Airmen Posts 2019 Selection Process
उम्मीदवार का चयन प्रक्रिया फेस I, फेस II और फेस III के आधार पर किया जाएगा. फेस I ऑनलाइन परीक्षा है, फेस II उन उम्मीदवारों के लिए है जो फेस I परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं और फेस III चिकित्सा परीक्षा है. उम्मीदवार भारतीय वायुसेना की आधिकारिक साइट www.airmenselection.cdac.in पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं
कैसे करें भारतीय वायुसेना में एयरमैन पद के लिए आवेदन : How To Apply For IAF Airmen Posts 2019