Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IAF Airmen 1/2020 Results: इंडियन एयरफोर्स ने जारी किया एयरमैन एग्जाम का रिजल्ट, चेक करें @ airmenselection.cdac.in

IAF Airmen 1/2020 Results: इंडियन एयरफोर्स ने जारी किया एयरमैन एग्जाम का रिजल्ट, चेक करें @ airmenselection.cdac.in

IAF Airmen 1/2020 Results: भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयरमैन पोस्ट के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. साथ ही फेज 2 एग्जाम का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. अभ्यर्थी केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं और फिर एयरमैन फेज 2 एग्जाम की तैयारी शुरू कर सकते हैं.

Advertisement
IAF-Airmen-Results
  • April 9, 2019 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः IAF Airmen 1/2020 Results: भारतीय वायु सेना (Indian Air force) ने एयरमैन पोस्ट के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट (Indian Air force Airmen Result 01/2020) जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने इंडियन एयर फोर्स एयरमैन एग्जाम में हिस्सा लिया था, वे केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयरमैन रिजल्ट के साथ ही फेज 2 एग्जामिनेशन का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. जो भी अभ्यर्थी एयरमैन पद के फेज 1 परीक्षा में शामिल हुए थे, अब इसमें पास करने के बाद फेज 2 एग्जाम में हिस्सा लेंगे और इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. बीते 10 से 14 मार्च तक इंडियन एयर फोर्स एयरमैन का एग्जाम हुआ था.

https://www.youtube.com/watch?v=lOZIMH6sBkg

केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अभ्यर्थी एयरमैन के अगले चरण की परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. मालूम हो कि भारतीय वायु सेना द्वारा निकाली गई एयरमैन की वैकेंसी में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन 20 साल के लिए होता है. हालांकि इसे बढ़ाकर 57 साल भी किया जा सकता है.

चयनित अभ्यर्थियों की पहले कर्नाटक के बेलागवी स्थित बेसिक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में जॉइंट बेसिक फेज ट्रेनिंग (JBPT) होती है. ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरा करने वाले कैंडिडेट्स को बाद में ट्रेड अलॉट किया जाता है और फिर उससे जुड़ी ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. इसमें सिक्युरिटी ट्रेनिंग भी होती है.

उल्लेखनीय है कि एयरमैन पद के लिए चयनित अभ्यर्थी अगर ट्रेनिंग के दौरान अच्छा परफॉर्म नहीं करते हैं तो उन्हें निकाला भी जा सकता है चाहे वह एजुकेशन के स्तर पर हो, फिटनेस के स्तर पर हो या अनुशासन को लेकर. ट्रेनिंग पूरी तरह कंप्लीट करने वाले अभ्यर्थियों को फाइनल ट्रेड मिलता है जो पूरी नौकरी की अवधि में कभी नहीं बदलता.

इन आसान तरीकों से देखें Indian Air Force Airmen रिजल्टः

– सबसे पहले केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाएं.
– इसके बाद होमपेज पर दिख रहे Candidate टैब पर क्लिक करें
– अब कैंडिडेट टैब में दिख रहे 02/2020 यानी Shortlisted candidates for phase 2 लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी, जिसमें फेज 1 में पास होने वाले कैंडिडेंट्स के रजिस्ट्रेशन नंबर पीडीएफ फॉर्मेट में दिखेंगे.

RRB ALP Recruitment 2019: जानें कैसा होगा भारतीय रेलवे में एसिस्टेंट लोको पायलेट और टेक्निशियन पदों के लिए एप्‍टीट्यूड टेस्ट

UPPRPB Police Constable Additional Final Result 2019: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल अडिशनल फाइनल रिजल्ट जारी, परिणाम देखें @uppbpb.gov.in

Tags

Advertisement