IAF Agniveer Vayu Jobs 2024: इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू

नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर भर्ती (IAF Agniveer Vayu Jobs 2024) के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के तहत होने वाली अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के लिए आज यानी 17 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। […]

Advertisement
IAF Agniveer Vayu Jobs 2024: इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू

Sachin Kumar

  • January 17, 2024 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर भर्ती (IAF Agniveer Vayu Jobs 2024) के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के तहत होने वाली अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के लिए आज यानी 17 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार, आधिकारिक साइट agnipathvayu.cdac.in/AV पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 06 फरवरी 2024 तक है। उम्मीदवार, अंतिम तारीख बीत जाने के बाद आवेदन नहीं कर सकेंगे।

आवश्यक जानकारी

दरअसल, भारतीय वायुसेना की तरफ से अग्निवीर भर्ती (IAF Agniveer Vayu Jobs 2024) के लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार इस अभियान के लिए पुरुष- महिलाएं दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। जबकि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों में आयोजित होने वाली परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

जानें कब होगी लिखित परीक्षा

बता दें कि अग्निवीर भर्ती (IAF Agniveer Vayu Jobs 2024) में चयन प्रक्रिया के तहत, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के अलावा अन्य फेज भी शामिल होंगे। इस लिखित परीक्षा का आयोजन 17 मार्च, 2024 को किया जाएगा। इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदक का जन्म 2 जनवरी 2004 से लेकर 2 जुलाई 2007 के बीच होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार, परीक्षा से जुड़े सिलेबस, मॉडल क्वेश्चन पेपर, प्रोविजनल लिस्ट आदि के लिए आधिकारिक पोर्टल agnipathvayu.cdac.in/AV की सहायता ले सकते हैं।

इलाहाबाद हाई कोर्ट में सरकारी वकील के पदों पर निकाली गई भर्ती, 1 लाख 94 हजार मिलेगी सैलरी

आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसके लिए उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क समेत जीएसटी का भुगतान करना होगा। ये भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। उम्मीदवार, अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।

Advertisement