IACS Recruitment 2019: आईएसीएस ने असिस्टेंट, यूडीसी, एमटीएस व अन्य 94 पदों पर मांगे आवेदन, जानें कैसे करें अप्लाई

IACS Recruitment 2019, IACS Me Latest Bharti: इंडियन एसोसिएशन ऑफ द कल्टिवेशन ऑफ साइंस (IACS) ने असिस्टेंट, अपर डिविजन क्लर्क, एमटीएस व अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन फॉर्म को भरक 14 अक्टूबर या इससे पहले तक निर्धारित पते पर भेज सकते हैं.

Advertisement
IACS Recruitment 2019: आईएसीएस ने असिस्टेंट, यूडीसी, एमटीएस व अन्य 94 पदों पर मांगे आवेदन, जानें कैसे करें अप्लाई

Aanchal Pandey

  • September 30, 2019 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. IACS Recruitment 2019: इंडियन एसोसिएशन ऑफ द कल्टिवेशन ऑफ साइंस (IACS) ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों में ग्रुप ए, बी और सी के तहत असिस्टेंट, अपर डिविजन क्लर्क, एमटीएस और अन्य पद शामिल हैं. आईएसीएस की इस भर्ती के जरिए इन पदों पर कुल 94 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इंडियन एसोसिएशन ऑफ द कल्टिवेशन ऑफ साइंस, IACS ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2019 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म पर अपना पासपोर्ट साइड फोटो लगाने के बाद निर्धारित पते पर 14 अक्टूबर 2019 तक भेजना होगा. उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक IACS के ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं. आईएसीएस वैकेंसी के संबंध में उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी को भी पढ़ सकते हैं.

IACS Recruitment 2019 Selection Procedure: आईएसीएस भर्ती चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कई चरणों की स्क्रीनिंग के बाद किया जाएगा. इसमें लिखित परीक्षा, स्किल/ट्रेड टेस्ट शामिल हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में भी शामिल होना होगा. एग्जाम स्कीम/ सिलेक्शन टेस्ट के संबंध में IACS की ऑफिशियल वेबसाइट iacs.res.in पर बाद में डीटेल्ड नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

IACS Recruitment 2019 Education Qualification: शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

  • एमटीएस (एडमिनिस्ट्रेशन) – उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष होना जरूरी है.
  • एमटीएस (टेक्निकल) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन एग्जामिनेशन या समकक्ष के साथ 2 साल का आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.

IACS Recruitment 2019 Application Fees: आईएसीएस भर्ती 2019 आवेदन फीस

ग्रुप ए पोस्ट्स
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिलाओं- 1000 रुपये
अन्य वर्ग- 2000 रुपये

ग्रुप बी/सी पोस्ट्स
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिलाओं- 500 रुपये
अन्य वर्ग- 1000 रुपये

उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए IACS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.

CBSE CTET Registration 2019: सीबीएसई सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट सीटेट दिसंबर परीक्षा आवेदन की आखिरी तारीख आज 30 सितंबर, ctet.nic.in पर करें रजिस्ट्रेशन

AIIMS Senior Resident Schedule 2019: एम्स सीनियर रेजिडेंट एंट्रेंस एग्‍जाम शेड्यूल जारी, aiimsexams.org पर करें चेक

Tags

Advertisement