Hyderabad University Entrance Date 2019: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में UG, PG में एडमिशन के लिए हो जाएं तैयार. 27 मई 2019 से 31 मई 2019 के बीच 30 सेंटर्स पर होंगे एंट्रेस एग्जाम. हैदराबाद यूनिवर्सिटी में 5 साल इंटिग्रेटिड (3 साल ग्रेजुएशन + 2 साल मास्टर्स) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंटस कमर कस लें. हैदराबाद यूनिवर्सिटी में M.A. 5-yr Integrated (अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान), M.Sc 5-yr Integrated (गणितीय विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान) Integrated M.Tech जैसे कोर्स मौजूद हैं. इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर M.Tech, M.A (अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान) M.Sc (गणितीय विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान) जैसे कोर्स मौजूद हैं.
हैदराबाद. हैदराबाद यूनिवर्सिटी (www.uohyd.ac.in) में 5 साल इंटिग्रेटिड (3 साल ग्रेजुएशन + 2 साल मास्टर्स) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंटस कमर कस लें. हैदराबाद यूनिवर्सिटी में M.A. 5-yr Integrated (अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान), M.Sc 5-yr Integrated (गणितीय विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान) Integrated M.Tech जैसे कोर्स मौजूद हैं. इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर M.Tech, M.A (अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान) M.Sc (गणितीय विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान) जैसे कोर्स में से स्टूडेंट अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. सभी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए हैदराबाद यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम और इंटरव्यू का आयोजन करवाती है. एंट्रेस एग्जाम 27 मई 2019 से 31 मई 2019 के बीच 30 सेंटर्स पर होंगे. छात्र हॉल टिकट 20 मई
2019 से हैदराबाद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.uohyd.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
How to Apply For Admission in Hyderabad University: ऐसे करें हैदराबाद यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन आवेदन