Hyderabad University Entrance Date 2019: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जल्द करें आवेदन www.uohyd.ac.in

Hyderabad University Entrance Date 2019: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में UG, PG में एडमिशन के लिए हो जाएं तैयार. 27 मई 2019 से 31 मई 2019 के बीच 30 सेंटर्स पर होंगे एंट्रेस एग्जाम. हैदराबाद यूनिवर्सिटी में 5 साल इंटिग्रेटिड (3 साल ग्रेजुएशन + 2 साल मास्टर्स) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंटस कमर कस लें. हैदराबाद यूनिवर्सिटी में M.A. 5-yr Integrated (अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान), M.Sc 5-yr Integrated (गणितीय विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान) Integrated M.Tech जैसे कोर्स मौजूद हैं. इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर M.Tech, M.A (अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान) M.Sc (गणितीय विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान) जैसे कोर्स मौजूद हैं.

Advertisement
Hyderabad University Entrance Date 2019: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जल्द करें आवेदन www.uohyd.ac.in

Aanchal Pandey

  • May 12, 2019 7:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. हैदराबाद यूनिवर्सिटी (www.uohyd.ac.in) में 5 साल इंटिग्रेटिड (3 साल ग्रेजुएशन + 2 साल मास्टर्स) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंटस कमर कस लें. हैदराबाद यूनिवर्सिटी में M.A. 5-yr Integrated (अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान), M.Sc 5-yr Integrated (गणितीय विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान) Integrated M.Tech जैसे कोर्स मौजूद हैं. इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर M.Tech, M.A (अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान) M.Sc (गणितीय विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान) जैसे कोर्स में से स्टूडेंट अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. सभी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए हैदराबाद यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम और इंटरव्यू का आयोजन करवाती है. एंट्रेस एग्जाम 27 मई 2019 से 31 मई 2019 के बीच 30 सेंटर्स पर होंगे. छात्र हॉल टिकट 20 मई
2019 से हैदराबाद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.uohyd.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

  • Integrated M.Tech में एडमिशन JEE Main की रैंक के आधार पर होगा. वहीं M.Tech में एडमिशन GATE की रैंक के आधार पर होगा
  • MBA में एडमिशन CAT के स्कोर्स, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.
  • MCA में एडमिशन NIMCET के स्कोर्स के आधार पर होगा.
  • MPA और MFA में एडमिशन यूनिवर्सिटी के लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
  • UGC NET/ CSIR NET/ NBHM/ JRF/ ICMR/ ICAR/ DBT के योग्य छात्र M.Phil और Ph.D के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें यूनिवर्सिटी की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी.
  • यूनिवर्सिटी एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी और कश्मीरी प्रवासियों को आरक्षण देता है.

How to Apply For Admission in Hyderabad University: ऐसे करें हैदराबाद यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन आवेदन

  • हैदराबाद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.uohyd.ac.in पर जाएं
  • नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • ‘नया एप्लिकेशन प्रारंभ करें’ पर क्लिक करें और आवेदन फ़ॉर्म भरें
  • फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) अपलोड करें
  • ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और भविष्य के संदर्भों के लिए पंजीकरण संख्या को नोट करें
  • क्रेडिट / डेबिट कार्ड द्वारा या नेट-बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें

Osmania University Entrance Date 2019: उस्मानिया यूनिवर्सिटी में UG, PG, में एडमिशन के लिए जल्द करें आवेदन www.osmania.ac.in

Gauhati University Entrance Date 2019: गुवाहाटी यूनिवर्सिटी में UG, PG,में एडमिशन के लिए करें आवेदन www.admissions.aud.ac.in

Tags

Advertisement