Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • HTET 2019 Exam Day Instructions: हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट एचटीईटी परीक्षा आज से, उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश बोर्ड ने किए जारी

HTET 2019 Exam Day Instructions: हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट एचटीईटी परीक्षा आज से, उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश बोर्ड ने किए जारी

HTET 2019 Exam Day Instructions: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन BSEH की ओर से हरियाणा टीईटी परीक्षा आज 16 नवंबर को आयोजित की जा रही है. परीक्षा से पहले बोर्ड ने कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए है. इनमें बताया गया है कि उम्मीदवार क्या जरूरी चीजें लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे. साथ ही बताया गया है कि किन चीजों को उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में लाना वर्जित है.

Advertisement
HTET 2019 Exam Day Instructions
  • November 16, 2019 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. HTET 2019 Exam Day Instructions: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन BSEH, ने हरियाण टीईटी 2019 परीक्षा के लिए निर्देशों की एक विस्तृत सूची जारी की है. एचटीईटी परीक्षा 16 और 17 नवंबर, 2019 को आयोजित की जा रही है. जिन उम्मीदवारों को राज्य स्तरीय टीईटी परीक्षा के लिए उपस्थित होना है, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके HTET एडमिट कार्ड 2019 ऑनलाइन डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है. बोर्ड ने परीक्षा के दिनों के किसी भी भ्रम या समस्याओं से बचने के लिए उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा दिवस के निर्देश और एक पूर्व परीक्षा चेक सूची भी जारी की है.

BSEH या हरियाणा बोर्ड शनिवार और रविवार को HTET 2019 परीक्षा आयोजित करेगा. उम्मीदवारों के लिए चीजें स्पष्ट करने के लिए, हरियाणा बोर्ड ने उन चीजों की एक सूची जारी की है, जिन्हें छात्रों को परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति है. सूची में निम्नलिखित आइटम शामिल हैं.

Things Allowed Inside Examination Hall: परीक्षा हॉल में सिर्फ ये चीजें होंगी अलाउड

  • प्रिंटिड एडमिट कार्ड
  • ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (जो कि एडमिट कार्ड पर लगा हुआ हो.)

 

Things Not Allowed Inside Examination Hall: ये चीजे नहीं ले सकते हैं परीक्षा हॉल में

  • किसी भी तरह का कागज
  • मोबाइल फोन
  • इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंट
  • कैल्कुलेटर
  • लॉग बुक्स या अन्य कोई डॉक्यूमेंट

बोर्ड की ओर से कोई ड्रेसकोड के संबंध में किसी दिशा निर्देश को जारी नहीं किया गया है. हालांकि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे हल्के रंग के कपड़े पहनें. इसके साथ ही सलाह दी जाती है कि भारी जेवर, घड़ी, स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड आदि पहनकर परीक्षा हॉल ना पहुंचे. सिख उम्मीदवारों को पगड़ी पहनने की इजाजत दी गई है. महीला उम्मीदवारों के सिंदूर लगाने और बिंदी लगाने पर भी कोई रोक नहीं है.

हरियाणा टीईटी परीक्षा में सामान्य वर्ग और हरियाणा राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स 60 फीसद यानी कि 90 अंक हैं. वहीं राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स 55 फीसद यानी कि 82 अंक हैं. बता दें कि हरियाणा टेट परीक्षा 2019 में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. हरियाणा टीईटी 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर 2019 थी

IGNOU January Session 2020 Registration: इग्नू जनवरी 2020 सत्र के 150 कोर्सों में एडमिशन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स www.ignou.ac.in 

Osmania University OU Degree Exam Time Table Released: उस्मानिया यूनिवर्सिटी डिग्री एग्जाम टाइम टेबल जारी, www.osmania.ac.in पर करें चेक 

UP Police Constable Result 2019: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल फाइनल आंसर की जारी, uppbpb.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement