HSSC TGT Recruitment 2019: हरियाणा एसएससी टीजीटी भर्ती 2019, जानें अहम जानकारियां @ hssc.gov.in

HSSC TGT Recruitment 2019: हरियाणा एसएससी की ओर से टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) पद पर भर्ती निकाली गई है. कुल 778 शिक्षक पद के लिए निकाली गई भर्ती में 22 फरवरी से आवेदन किया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च है. इस भर्ती से जुड़ी अहम जानकारियों को जानिए यहां.

Advertisement
HSSC TGT Recruitment 2019: हरियाणा एसएससी टीजीटी भर्ती 2019, जानें अहम जानकारियां @ hssc.gov.in

Aanchal Pandey

  • January 21, 2019 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चंडीगढ़. HSSC TGT Recruitment 2019. हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 778 पद के लिए भर्ती निकाली है. यह भर्ती संस्कृत विषय के शिक्षकों के लिए निकाली गई है. योग्य उम्मीदवार 25 मार्च 2019 से पहले इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के जरिए योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 22 फरवरी 2019 से कर सकेंगे.

हरियाणा एसएससी की ओर से जारी की गई विज्ञापन संख्या 2/2019 के अनुसार राज्य के स्कूलों में संस्कृत विषय के शिक्षकों की रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने है. इस भर्ती के बारे में बता दें कि आवेदन 22 फरवरी से 25 मार्च तक की जा सकेगी. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च है. टीजीटी शिक्षक पद के लिए आयु सीमा 18 से 42 साल रखी गई है. 778 पद के लिए निकाली गई भर्ती में चयन लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी.

हरियाणा एसएससी की ओर से निकाली गई विज्ञापन के अनुसार संस्कृत शिक्षक पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क जनरल वर्ग के लिए 150 रुपये रखी गई है. वही जनरल वर्ग के हरियाणा के आवेदकों के लिए यह शुल्क 75 रुपये है. एससी, बीसी, ईबीपीजी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 35 रुपया जबकि महिला आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 18 रुपया है. अपेक्षित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार अपने वर्ग अनुसार शुल्क जमा कर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

संस्कृत शिक्षक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है. उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक से साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. साथ ही ग्रेजुएशन में वैकल्पिक विषय संस्कृत होना चाहिए. इसके अलावा एलेमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा और हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवार इस पद पर आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए वेतनमान 44900 से 142400 रुपया है.

UPSC CAPF 2018 DAF Notification: भारतीय सेना में असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए भर्ती, जानें शैक्षणिक योग्यता @upsconline.nic.in 

SSC CHSL 2019: जल्दी जारी होगा एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल का नोटिफिकेशन @ ssc.nic.in, यहां देखें पूरी जानकारी 

https://www.youtube.com/watch?v=QWZDnzo4jZQ

Tags

Advertisement