HSSC Constable Answer Key 2019: एचएसएससी मेल कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी एग्जाम की आंसर की जारी, ऐसे देखें @hssc.gov.in

HSSC Constable Answer Key 2019: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एचएसएससी ने HSSC Constable Answer Key का ऐलान कर दिया है. उम्मीदवार www.hssc.gov.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं. अगर किसी उम्मीदवार को आपत्ति दर्ज करानी है तो वह 21 जनवरी शाम 5 बजे तक ऐसा कर सकता है.

Advertisement
HSSC Constable Answer Key 2019: एचएसएससी मेल कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी एग्जाम की आंसर की जारी, ऐसे देखें @hssc.gov.in

Aanchal Pandey

  • January 19, 2019 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. HSSC Constable Answer Key 2019: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने HSSC Constable Answer Key जारी कर दी हैं. मॉर्निंग और इवनिंग दोनों शिफ्ट में आयोजित हुई परीक्षा की आंसर की जारी हो गई हैं. उम्मीदवार हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं. HSSC Male Constable General Duty एग्जाम के लिए यह (HSSC Constable Answer Key) आंसर की जारी की गई हैं. 23 दिसंबर 2018 को एचएसएससी ने मेल कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी का एग्जाम आयोजित किया था. परीक्षा दो शिफ्ट सुबह और शाम में आयोजित की गई थीं. HSSC Constable एग्जाम के नतीजे उम्मीदवारों द्वारा आंसर की सब्मिट करने के बाद जारी किए जाएंगे.

HSSC के एक बयान के मुताबिक अगर किसी उम्मीदवार को आपत्ति है तो वह 21 जनवरी की शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकता है. इसके बाद किसी भी आवेदक की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. आपत्ति में परीक्षा की पूरी जानकारी देनी होगी. इसका मतलब है कि परीक्षा का नाम, तारीख, कैटिगरी नंबर, शिफ्ट इत्यादि की जानकारी डालती होगी. अगर यह सब नहीं डाला गया तो आपत्ति खारिज कर दी जाएगी. आयोग ने कहा कि आपत्तियों पर कमीशन विचार करेगा और उसका फैसला ही अंतिम होगा. इसी के अनुसार पेपर की जांच होगी.

HSSC Constable Answer Key Morning देखने के लिए यहां क्लिक करें

HSSC Constable Answer Key Evening Shift देखने के लिए यहां क्लिक करें

कैसे दर्ज कराएं HSSC Constable Answer Key 2019 आपत्ति:
-सबसे पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपको Advt.No. 3/2018 दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
-होमपेज पर नोटिफिकेशन का बटन दबाएं.
-इसके बाद hkcl.co.in/hssccobj पर क्लिक कर आपत्ति दर्ज कराएं.

JNU recruitment 2019: जेएनयू में नॉन-टीचिंग के 73 पदों पर भर्तियां जारी, 1 लाख रुपये से ज्यादा मिलेगी सैलरी @jnu.ac.in

Delhi Judicial Service Preliminary Result 2018: दिल्ली हाई कोर्ट ने घोषित किया दिल्ली जूडिशल सर्विस प्री एग्जाम का रिजल्ट, ऐसे देखें नतीजे

https://www.youtube.com/watch?v=EAeKSULdksI

Tags

Advertisement