HPSSC SI Mains Exam Date 2019, Himachal Pradesh SI Ki Bharti: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने सब इंस्पेक्टर मेंस परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. हिमाचल प्रदेश एसएसससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश सब इंस्पेक्टर मेंस परीक्षा 20 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली. HPSSC Recruitment 2019: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, HPSSC ने सब इंस्पेक्टर मेंस लिखित परीक्षा 2019 की तारीख का ऐलान कर दिया है. जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अब हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर हिमाचल प्रदेश सब इंस्पेक्टर मेंस लिखित परीक्षा की तारीख को चेक कर सकते हैं. परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
सब इंस्पेक्टर भर्ती के संबंध में हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HPSSC) की वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक हिमाचल प्रदेश सब इंस्पेक्टर मेंस लिखित एग्जाम 20 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार ध्यना दें कि सब इंस्पेक्टर मेंस लिखित परीक्षा सब्जेक्टिव मोड में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर हिमाचल प्रदेश सब इंस्पेक्टर मेंस लिखित परीक्षा तारीख को चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह है कि परीक्षा के संबंध में ताजा जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
How To Check HPSSC SI Mains Exam Date 2019: हिमाचल प्रदेश सब इंस्पेक्टर मेंस परीक्षा तारीख कैसे करें चेक
हिमाचल प्रदेश सब इंस्पेक्टर के लिए हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आयोग की ओर से फिजिकल स्टैंडर्ड और फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट आयोजित किया गया था. इस परीक्षा के जरिए आयोग की ओर से 21 जुलाई 2019 को स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया गया था, जिसमें 628 उम्मीदवार शामिल हुए थे.