Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • HPSSC Recruitment 2018: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, hpsssb.hp.gov.in पर करें अप्लाई

HPSSC Recruitment 2018: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, hpsssb.hp.gov.in पर करें अप्लाई

HPSSC Recruitment 2018: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्दी आवेदन करें.

Advertisement
HPSSC Recruitment 2018:
  • July 19, 2018 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 2018 में 1000 से ज्यादा पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. एचपीएसएससी रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल से 5 जुलाई 2018 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने के लिए 4 अगस्त तक का समय है. वर्ष 2018 के लिए चयन आयोग, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोगी की आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एचपीएसएससी ने वर्ष 2018 के लिए विभिन्न विभागों में 1000+ पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने की अधिसूचना जारी की थी. 2018 के लिए एचपीएसएससी में पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आसार स्टेप्स में फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं.

HPSSC Recruitment 2018: 1080 पदों का विवरण इस प्रकार है-
हिमाचल प्रदेश स्टाफ चयन आयोग (एचपीएसएससी) ने वर्ष 2018 के लिए विभिन्न विभागों के तहत कुल 1080 पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी. यहां 2018 में एचपीएसएससी द्वारा जारी की गई रिक्तियों की संख्या देखें.

टीजीटी मेडिकल (132), लैब सहायक (102), डेंटल मैकेनिक (46), चिकित्सकीय हाइजीनिस्ट (18), आर्टिस्ट (6), कृषि विस्तार अधिकारी (7), फोड सुरक्षा अधिकारी (19), कनिष्ठ अभियंता-विद्युत (222), कनिष्ठ अभियंता (25), प्रयोगशाला सहायक (5), जूनियर कोच (7), स्टेनो-टाइपिस्ट (15), जूनियर ऑडिटर (4), जूनियर स्केल आशुलिपिक (24), प्रचार सहायक ग्रेड (10), इंस्पेक्टर कानूनी मेट्रोलॉजी (4), गार्डन इंचार्ज (2) , मोटर वाहन निरीक्षक (3), कुक (3), लैब तकनीशियन (5), जूनियर पर्यावरण अभियंता (12), अधीक्षक (8), प्रयोगशाला सहायक (2), श्रम निरीक्षक (3), क्लर्क (156), आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट (66), जांचकर्ता (2), जूनियर मैकेनिकल इंजीनियर (1 9) और कनिष्ठ सिविल अभियंता (123).

इनके साथ, वर्ष 2018 के लिए एचपीएसएससी ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक बोटानिस्ट, विज्ञापन डिजाइनर, आर्ट असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन और कनिष्ठ ड्राफ्ट्समैन, पर्वतारोहण पर्यवेक्षक, स्कीइंग प्रशिक्षक, ट्रेकिंग गाइड, खनन निरीक्षक और सहायक के पद के लिए 1-1 रिक्तियों की घोषणा की है. खनन निरीक्षक, होटल पर्यवेक्षक, टीजीटी विज्ञान, टीजीटी कला और टीजीटी आर्ट हियरिंग इंपेयर्ड.

एचपीएसएससी भर्ती 2018 से आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और अन्य जानकारी
जहां तक एचपीएसएससी में विभिन्न पदों की पात्रता का सवाल है, उसका आधिकारिक अधिसूचना पर उल्लेख किया गया है. यद्यपि उम्मीदवारों के एचपीएसएससी के अनुसार आयु सीमा 1 जनवरी 2018 तक 18-45 साल के बीच होनी जाएगी. अभ्यर्थियों का चयन एचपीएसएससी (हिमाचल प्रदेश एसएससी) द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट i.e hpsssb.hp.gov.in.पर विजिट करें. ध्यान रखें आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अगस्त है.

RRB Group C, D Exam 2018: भारतीय रेलवे के ग्रुप-सी और डी के 1.33 लाख अयोग्य आवेदनों को संशोधित करने का मौका

Karnataka SSLC supplementary result 2018: जारी हुआ सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Tags

Advertisement