HPSSB Recruitment 2020: हिमाचल प्रदेश में 1600 से ज्यादा पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, @hpsssb.hp.gov.in

HPSSB Recruitment 2020: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर समेत अन्य के 1661 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्चुक और योग्य उम्मीदवार HPSSB की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement
HPSSB Recruitment 2020: हिमाचल प्रदेश में 1600 से ज्यादा पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, @hpsssb.hp.gov.in

Aanchal Pandey

  • October 25, 2020 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

HPSSB Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में जॉब पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HPSSB की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.

बता दें कि HPSSB Recruitment 2020 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर 2020 है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, क्लर्क और स्टेनोटाइपिस्ट समेत अन्य के 1661 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

HPSSB Recruitment 2020 के लिए Eligibility Criteria

भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है.

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 360 रुपये रुपये चुकाने होंगे

वहीं हिमाचल प्रदेश के ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 120 रुपये चुकाने होंगे. महिला और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं देना होगा.

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

HPSSB Recruitment 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाएं.

वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे HPSSB Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करें.

HPSSB Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.

नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी,

आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

BPSC 65th Main Exam Date: इस दिन होगी BPSC 65वीं मेंस परीक्षा 2020, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

MP Police Constable Recruitment 2020: मध्य प्रदेश में कांस्टेबल के 4000 पदों पर निकली वैकेंसी, @peb.mp.gov.in

Tags

Advertisement