नई दिल्ली। हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से सिविल जज (HPSC HCS Judicial Service) पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की गई है। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे में वो इच्छुक कैंडिडेट्स जो एचपीएससी के हरियाणा सिविल सर्विसेस ज्यूडिशियल ब्रांच के सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पद के […]
नई दिल्ली। हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से सिविल जज (HPSC HCS Judicial Service) पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की गई है। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे में वो इच्छुक कैंडिडेट्स जो एचपीएससी के हरियाणा सिविल सर्विसेस ज्यूडिशियल ब्रांच के सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पद के लिए योग्यता रखते हों वो अप्लाई कर सकते हैं।
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों के लिए 5 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार से आवेदन शुरू होंगे। जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो एप्लीकेशन लिंक (HPSC HCS Judicial Service) एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है। हालांकि, अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं कि गई है। बता दें कि हरियाणा लोक सेवा आयोग के इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। जिसके लिए आवेदक एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही यहां से अन्य जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से सिविल जज पद के लिए कुल 174 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में बैचलर्स की डिग्री होना अनिवार्य है। ये बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा भी मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। आवेदक की उम्र 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए।
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से सिविल जज पदों पर परीक्षा के माध्यम से सेलेक्शन किया जाएगा। जिसके बाद परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनलर कैटेगरी और पुरुष कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि बाकियों के लिए शुल्क 250 रुपये रखा गया है। वहीं एक्स-सर्विसमैन को कोई शुल्क नहीं देना होगा।