HPSC ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती ऐसे करें अप्लाई

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। यह भर्ती पहले भी निकाली गई थी, लेकिन कुछ उम्मीदवार किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए थे।

Professor recruitment 2025
inkhbar News
  • February 25, 2025 10:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। यह भर्ती पहले भी निकाली गई थी, लेकिन कुछ उम्मीदवार किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए थे। अब उन उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है, क्योंकि वे 1 मार्च 2025 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 तय की गई है।

कितने पदों पर भर्ती

इस भर्ती के जरिए हरियाणा राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2424 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आइए जानते हैं कि इस भर्ती अभियान के लिए कौन आवेदन कर सकता है।

पात्रता मानदंड

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन (एमए/एमएससी आदि) उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को मैट्रिक स्तर पर हिंदी या संस्कृत विषय का अध्ययन करना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को यूजीसी नेट, एसएलईटी या एसईटी में से कोई एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

आयु सीमा

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य वर्ग तथा हरियाणा राज्य से बाहर के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए रखा गया है। वहीं, हरियाणा राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों तथा सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है। विशेष रूप से पीएच (दिव्यांग) अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

आवेदन कैसे करें?

एचपीएससी की इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कोई अन्य आवेदन विधि स्वीकार नहीं की जाएगी। आवेदन पत्र भरने के बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करना भी आवश्यक होगा।

 

यह भी पढ़ें :-

भाई…. 12 नहीं 17 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री हो जाएगी, बस ऐसे जानें

Google भारत में Apple को देगा टक्कर, स्टोर खोलने की तैयारी जारी

अब वो ‘स्त्री’ आएगी, ‘सरकटे’ का खेल खत्म, सर्वे में लोगों कहा और बुलाओं हसीना को…

जियो हॉटस्टार पर जल्द ही आने वाली फिल्म ‘दिल दोस्ती और डॉग्स’, ट्रेलर ने छुआ दिल