HPPSC Recruitment 2018: हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में स्नातक स्तरीय नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए है. आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथी 15 जनवरी है. इच्छुक उम्मीदवार यहां जानें पूरी प्रक्रिया.
शिमला. HPPSC Recruitment 2018: हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) ने स्नातक स्तरीय कई पदों पर नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन नियुक्तियों के लिए ऑन लाइन आंवेदन मांगे गए है. हिमाचल प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश फाइनेंस एवं अकाउंट सर्विस के लिए नियुक्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. HPPSC की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के इन नियुक्तियों के अर्हता स्नातक रखा गया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी है. इच्छुक उम्मीदवारों से अपील है कि आवेदन दाखिल करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें.
HPPSC Recruitment 2018: विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कुल 30 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है. इन तीस पदों में से 21 पद जेनरल वर्ग के लिए रखे गए है. ओबीसी वर्ग के लिए तीन पद आरक्षित है. जबकि पांच पद अनुसूचित जाति के लिए रखा गया है. अनुसूचित जनजाति के लिए एक पद रखा गया है. उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गई है. उम्मीदवार की उम्र एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच की होनी चाहिए.
हिमाचल प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा दो वर्ग में आयोजित होगी. प्रारंभिक परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि मेन एक्जाम में तीन पेपरों की परीक्षा होगी. हिमाचल प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग ने परीक्षा का सिलेबस भी जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन दाखिल कर तैयारी शुरू कर दें. परीक्षा और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारीक वेबसाइट hp.gov.in/hppsc को देख सकते हैं.
DDA recruitment 2019: टला डीडीए रिक्रूटमेंट का रजिस्ट्रेशन, जानें कब कर सकते हैं आवेदन @ dda.org.in