Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • HPBOSE JBT Entrance Result 2019 Declared: हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड ने जारी किया जेबीटी एंट्रेंस रिजल्ट, hpbose.org पर करें चेक

HPBOSE JBT Entrance Result 2019 Declared: हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड ने जारी किया जेबीटी एंट्रेंस रिजल्ट, hpbose.org पर करें चेक

HPBOSE JBT Entrance Result 2019 Declared: हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड की ओर से एचपीबीओएसई जेबीटी एंट्रेंस रिजल्ट 2019 को जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवा हिमाचल एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर परिणाम को चेक कर सकते हैं.

Advertisement
HPBOSE JBT Entrance Result 2019 Declared
  • August 29, 2019 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

धर्मशाला. HPBOSE JBT Entrance Result 2019 Declared: हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड ने एचपीबीओएसई जेबीटी एंट्रेंस रिजल्ट 2019 को जारी कर दिया है. एचपीबीओएसई D.EI.ED परीक्षा में काफी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए थे और बहुत दिनों से इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. ऐसे उम्मीदवार अब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

आपको बता दें कि HPBOSE D.El.ED रिजल्ट 2019 27 अगस्त को जारी कर दिया गया था. इसके बाद औपचारिक घोषणा के बाद रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइ hpbose.org पर अपलोड कर दिया गया है. जूनियर बेसिक ट्रेनिंग यानी कि JBT को रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर या एप्लिकेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. उम्मीदवार इन डीटेल्स को अपने एडमिट कार्ड से ले सकते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट को चेक करने से पहले वह एडमिट कार्ड को अपने पास रख लें.

HPBOSE D.El.ED परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को एलीमेंट्री एजुकेशन प्रोग्राम के दो साल के डिप्लोमा कोर्स में दाखिला दिया जाएगा. उम्मीदवार हिमचाल प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर इस रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों को नहीं पता है कि रिजल्ट को कैसे चेक करना है, वे नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर परिणाम को देक सकते हैं.

How To Check HPBOSE JBT Entrance Result 2019: एचपीबीओएसई जेबीटी एंट्रेंस रिजल्ट कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार हिमाचल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही CET/Vacancies लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Result CET D.El.Ed 2019 लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां पर उम्मीदवार अपी डीटेल्स जैसे- रोल नंबर, ,एप्लिकेशन नंबर को भरें.
  • सभी डीटेल्स को भरने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
  • उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

CHSE Odisha +2 Instant Exam Result 2019: ओडिशा सीएचएसई +2 इंस्टैंट आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल रिजल्ट जारी, डाउनलोड Chseodisha.nic.in

UPSSSC Combined Lower Subordinate Services Objection List 2019: यूपीएसएसएससी ने जारी की कंबाइन्ड लोअर सबोर्डिनेट परीक्षा आवेदन ऑब्जेक्शन लिस्ट, upsssc.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement