HP TET June 2019: हिमाचल प्रदेश टीईटी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, hpbose.org पर 27 मई से पहले करें आवेदन

HP TET June 2019: हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test 2019), टीईटी (HP TET 2019) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो अभ्यर्थी शिक्षक बनने के इच्छुक हैं वे हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर 27 मई 2019 तक टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
HP TET June 2019: हिमाचल प्रदेश टीईटी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, hpbose.org पर 27 मई से पहले करें आवेदन

Aanchal Pandey

  • May 9, 2019 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

शिमला. HP TET June 2019: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of School Education), एचपीबीओएसई (HPBOSE) ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Teacher Eligibility Test-June 2019), टीईटी (TET) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश टीईटी (HP TET 2019) के लिए इच्छुक हैं वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश टीईटी के जरिए राज्य भर में आर्ट्स, नोन मेडिकल, मेडिकल, शास्त्री, एलटी, जेबीटी, पंजाबी और उर्दू विषयों के टीजीटी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

HP TET June 2019: हिमाचल प्रदेश टीईटी के लिए ऐसे करें आवेदन-
– हिमाचल प्रदेश स्कूल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org ओपन करें.
– वेबसाइट के होम पेज पर TET (June-2019) के सेक्शन पर क्लिक करें.
– एक नया पेज ओपन होगा, जहां टीईटी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म से जुड़े निर्देश दिए होंगे.
– अभ्यर्थी इन निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें.
– इसके बाद पेज के नीचे की ओर रजिस्टर पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भर खुद को रजिस्टर करें.
– टीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए साइन इन करें
– इसके बाद फोटोग्राफ, हस्ताक्षर अपलोड करें और अपनी शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी सभी जानकारी भर लें.
– ऑनलाइन पेमेंट सेक्शन पर क्लिक करें. जहां क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करें.
– ऑनलाइन पेमेंट होने के बाद फाइनल सबमिशन पर क्लिक करें और अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें.
– अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा कर अपने पास रख लें.
– यदि एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करवाना है तो अभ्यर्थी 28 और 29 मई 2019 को करेक्शन करवा सकेंगे.

HP TET June 2019 Application Fee:
हिमाचल प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) के लिए आवेदन करने पर अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के लिए 800 रुपये और ओबीसी, एसटी, एससी समेत अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 500 रुपये एप्लीकेशन शुल्क तय किया गया है. अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश टीईटी के लिए आवेदन करते समय ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं.

HP TET June 2019 Important Dates:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 7 मई 2019
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 27 मई 2019
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करवाने की तारीख – 28 और 29 मई 2019
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख – जून के दूसरे सप्ताह तक (अनुमानित)

SSC MTS Recruitment 2019 Exam Pattern: कर्मचारी चयन आयोग एमटीएस 2019 परीक्षा के लिए जानें सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

Aligarh Muslim University AMU Admission Entrance Date 2019-20: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में UG, PG, ग्रैजुएशन में एडमिशन के लिए भरें फॉर्म,18 जून है लास्ट डेट www.amucontrollerexams.com

Tags

Advertisement