हिमांचल प्रदेश : HPPSC ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल, ऐसे करें चेक

हिमांचल प्रदेश.  HP हिमांचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने परीक्षा की डेट्स जारी कर दी है.यह परीक्षा HPAS, AE, RFO (Main),SAS सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर, ऑफिसर (फायनेंस) सहित विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी.  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (hppsc.hp.gov.in) पर जाकर परीक्षा की डेटशीट प्राप्त कर सकते है. HPPSC की परीक्षाएं नवंबर से दिसंबर के […]

Advertisement
हिमांचल प्रदेश : HPPSC ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल, ऐसे करें चेक

Aanchal Pandey

  • November 7, 2021 12:51 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

हिमांचल प्रदेश.  HP हिमांचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने परीक्षा की डेट्स जारी कर दी है.यह परीक्षा HPAS, AE, RFO (Main),SAS सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर, ऑफिसर (फायनेंस) सहित विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी. 

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (hppsc.hp.gov.in) पर जाकर परीक्षा की डेटशीट प्राप्त कर सकते है. HPPSC की परीक्षाएं नवंबर से दिसंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। आयोग द्वारा नवंबर और दिसंबर 2021 की परीक्षाओं और स्क्रीनिंग टेस्ट (सीबीटी और गैर-सीबीटी दोनों) के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है.

ऐसे करें डेटशीट डाउनलोड
1–   हिमांचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट (hppsc.hp.gov.in) पर जाएं।
2- होमपेज पर व्हाट्स न्यू में जाएं।
3- स्क्रीन पर खुले पीडीऍफ़ को सेव कर लें.

यह भी पढ़े:

Covaxin : कोवैक्सीन को मिली WHO की मंजूरी, अब बिना रोक-टोक कर सकेंगे विदेश यात्रा

Ananya Pandey cousin Alanna Pandey अलन्ना पांडे ने की सगाई, शेयर की ब्वॉयफ्रेंड के प्रपोजल की तस्वीरें

 

Tags

Advertisement