नई दिल्ली/शिमला: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 29 अप्रैल, 2024 को कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. हिमाचल बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 02 से 30 मार्च तक आयोजित की गईं थीं. परीक्षा में लगभग 85 हजार छात्र उपस्थित हुए थे. साइंस स्ट्रीम में 2 लड़कियों ने किया टॉप इस […]
नई दिल्ली/शिमला: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 29 अप्रैल, 2024 को कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. हिमाचल बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 02 से 30 मार्च तक आयोजित की गईं थीं. परीक्षा में लगभग 85 हजार छात्र उपस्थित हुए थे.
इस साल कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने 98.80 प्रतिशत अंक हासिल कर साइंस स्ट्रीम में 12वीं कक्षा में टॉप किया है. दोनों ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं.
इस बार सरकारी स्कूलों के 10 छात्रों ने टॉप किया है. जबकि प्राइवेट स्कूलों के 31 छात्रों ने टॉप किया है.
इस साल कैसा रहा रिजल्ट?
इस साल 12वीं का रिजल्ट 73.76% रहा है. परीक्षा में 85,777 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 63,092 छात्र पास हुए हैं. बता दें तीनों स्ट्रीम (विज्ञान, कला और वाणिज्य) में 41 टॉपर हैं, जिनमें 30 लड़कियां और 11 लड़के शामिल हैं.
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
यहां एचपी बोर्ड वाले सेक्शन पर क्लिक करें.
अब एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर या अन्य जरूरी जानकारी सबमिट करें.
फिर रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
रिजल्ट चेक करें और उसकी कॉपी डाउनलोड करें.