नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश बोर्ड से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बोर्ड की ओर फाइनल एग्जाम के लिए रिवाइज्ड डेटशीट जारी कर दी गई है. रिवाइज्ड डेटशीट के मुताबिक दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 1 मार्च […]
नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश बोर्ड से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बोर्ड की ओर फाइनल एग्जाम के लिए रिवाइज्ड डेटशीट जारी कर दी गई है. रिवाइज्ड डेटशीट के मुताबिक दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 1 मार्च 2024 से होगी। बोर्ड की ओर से संशोधित टाइम टेबल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 मार्च 2024 से आरंभ होकर 18 मार्च 2024 तक समाप्त करवाई जाएंगी। 10वीं कक्षा का पहला पेपर मैथमेटिक्स और आखिरी पेपर फाइनेंशियल लिट्रेसी का होगा। परीक्षा सुबह की पाली में आयोजित की जाएंगी जिसका समय सुबह 8:45 से 12 बजे तक रहेगा।
12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च 2024 को बिजनेस स्टडीज पेपर से आरंभ होंगी। इंटरमीडिएट का आखिरी पेपर 30 मार्च 2024 को आयोजित किया जाएगा। आखिरी दिन फाइनेंशियल लिट्रेसी का पेपर होगा। इस कक्षा की परीक्षाएं भी एक शिफ्ट में सुबह 8:45 से 12 बजे तक संपन्न होंगी।
हिमाचल प्रदेश 10वीं, 12वीं टाइम टेबल 2024 डाउनलोड करने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर स्टूडेंट्स कॉर्नर में Datesheet के विकल्प पर क्लिक करें।
अब आपको जिस भी कक्षा की डेट शीट डाउनलोड करनी है उस विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद टाइम टेबल स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें- http://Nick Jonas: इंडिया में हुआ निक जोनस का शानदार स्वागत, गाते नजर आए ‘तू मान मेरी जान’