नई दिल्ली : सिविल सेवा की परीक्षा दुनिया में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी गई है. यह बहुत ही कठिन होती है. इसे पास करने के लिए छात्र सभी मोह त्याग देते हैं और किसी जोगी की तरह तप करते हुए पढ़ाई में जुट जाते हैं. बहुत तैयारियां करने के बाद भी कई तरह की परीक्षाओं के लिए छात्र दिन-रात मेहनत करते हैं तब जाकर उन्हें सफलता मिलती है. लेकिन कोई नहीं जानता कि इस परीक्षा को पास करने का मूल मंत्र है क्या. इन दिनों इसी सवाल के जवाब में एक IAS अधिकारी का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है जिसमें पांच मूलमंत्र लिखे हुए हैं.
देश में हर साल लाखों की संख्या में छात्र UPSE की परीक्षा देते हैं लेकिन लाखों की संख्या में कुछ हज़ार छात्रों की ही छटाई हो पाती है. इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए तमाम तरह के कोचिंग सेंटर पढ़ाई करवाते हैं. इसके साथ-साथ सीनियर्स सलाह भी देते हैं. इन दिनों ट्विटर पर भी कुछ ऐसी ही सलाह खूब वायरल हो रही है जो खुद एक IAS अधिकारी ने साझा की है. उसने UPSE पास करने के कुल पांच मूलमंत्रों को साझा किया है. क्या हैं ये मूलमंत्र आइये आपको भी बताते हैं.
इन दिनों खूब वायरल हो रहे इस ट्वीट में आईएएस अधिकारी, अवनीश सहारन ने लिखा है, सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए: 1. सिलेबस को बार बार देखें 2. केवल मानक पुस्तकों का अध्ययन करें 3. पिछले 10 साल के प्रश्न पत्र को समय सीमा में सॉल्व करें 4. जितना पढ़ रहे हैं,उसका दुगना समय लिखने में दें 5. अपनी ‘हैंडराइटिंग’ पर ध्यान दें और ‘वर्तनी की अशुद्धियों’ को कम करें. अब इस ट्वीट पर हजारों लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कई लोग इसे बड़े काम की चीज़ बता रहे हैं तो कोई इसे प्रेरणा. एक सोशल मीडिया यूज़र लिखता है, ‘सही समय पर सही जानकारी देने के लिए शुक्रिया.’ एक अन्य यूज़र ने लिखा है- वाकई में बहुत ही सुंदर विचार है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…