नई दिल्ली. Cbse on class 12th accounts paper केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए एक नोटिस जारी किया है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार बोर्ड ने कक्षा 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों को एक फेक न्यूज़ से सतर्क रहने को कहा है. दरसअल सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया गया है कि टर्म-1 परीक्षा के एकाउंटेंसी के पेपर में जो प्रश्न गलत था उसके लिए सीबीएसई बोर्ड 6 अंक देगा। इस संदर्भ में अब बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में बोर्ड ने छात्रों को आगाह किया है कि बोर्ड द्वारा ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है और ना ही कोई आधिकारिक नोटिस इसके लिए जारी किया है. बोर्ड ने कहा की छात्र ऐसी खबरों से दूर रहे और इसपर विश्वास ना करें।
बता दें 13 दिसंबर 2021 को एकाउंट्स का पेपर संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया पर यह ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें 6 अंक देने का दावा किया था. इस पर बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि यह बिल्कुल निराधार और गलत खबर है.