Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Hindi Diwas 2021 : 14 सितंबर को क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस, जानें इससे जुड़ी अहम बातें

Hindi Diwas 2021 : 14 सितंबर को क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस, जानें इससे जुड़ी अहम बातें

Hindi Diwas 2021 हिंदी, जो इस देश की राजभाषा है, लेकिन यह इस देश की विडंबना ही है कि हिंदी को आज भी राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं मिला है. देश में हिंदी का महत्व कम होता जा रहा है, लेकिन फिर भी देश में एक ऐसा वर्ग अब भी जीवित है जिसने हिंदी को संजोय […]

Advertisement
हिंदी दिवस
  • September 13, 2021 10:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Hindi Diwas 2021

हिंदी, जो इस देश की राजभाषा है, लेकिन यह इस देश की विडंबना ही है कि हिंदी को आज भी राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं मिला है. देश में हिंदी का महत्व कम होता जा रहा है, लेकिन फिर भी देश में एक ऐसा वर्ग अब भी जीवित है जिसने हिंदी को संजोय रखा है. देश में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है, और सिर्फ यही एक दिन है जिस दिन लोग हिंदी के महत्व की बात करते हैं.

विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा “हिंदी”

हिंदी का महत्व आज कम होता जा रहा है. जो हिंदी कभी हमारे देश का गौरव हुआ करती थी, आज उसी हिंदी को बोलने में लोगों को शर्म महसूस होती है. हिंदी आज विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है, लेकिन फिर भी अपने ही देश में हिंदी को वो सम्मान न मिल सका जो अन्य भाषाओं को मिलता है. आज एक पराए मुल्क की भाषा को अधिक अहमियत दी जाती है बजाय अपनी भाषा के.
देश में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है, बता दें कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इस दिन के महत्व को देखते हुए 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाने को कहा था और फिर साल 1953 से हिंदी दिवस की शुरुआत हो गई. और आज हिंदी दिवस एकमात्र दिन बन गया है जब हिंदी को महत्व दिया जाता है. कई दफ्तरों और स्कूलों में इस दिन विशेष के लिए हिंदी में ही कार्य किए जाने की ऐसी प्रतियोगिता या अनिवार्यता रखी जाती है, जैसे कि यह भाषा के गौरव का दिन नहीं बल्कि उसकी याद में मनाया जाने वाला श्रद्धांजलि दिवस हो गया हो. आज हिंदी दिवस का मनाना छात्रों के लिए एक बाध्यता हो गई है बजाय आत्म स्वीकृति के.

यह भी पढ़ें : 

WHO on India’s Vaccination drive : भारत ने वैक्सीनेशन में 75 करोड़ का बनाया रिकॉर्ड, WHO ने की तारीफ

Protest Against President in Brazil: ब्राजील में लोगों ने राष्ट्रपति बोल्सोनारो के खिलाफ लगाए नारे

 

Tags

Advertisement