फरीदाबाद, हरियाणा बोर्ड 12वीं परिणाम 2022 के परिणाम घोषित किए जाने के बाद, अब हरियाणा बोर्ड 10वीं के परिणाम भी जारी हो गए है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें.
हरियाणा बोर्ड 12वीं के रिज़ल्ट पहले ही जारी हो गए थे, अब आज यानी 17 जून को 10वीं के नतीजे भी जारी कर दिए हैं. प्रेस कांफ्रेंस के जरिए रिज़ल्ट जारी किए गए हैं. छात्रों के लिए रिज़ल्ट का लिंक आधिकारिक साइट पर एक्टिव हो गया है, जिससे वो अपना रिज़ल्ट देख सकते है. इस साल 73.18 फीसदी छात्र 10वीं में पास हुए हैं, जबकि 12वीं में 87 फीसदी छात्र पास हुए थे.
बीएसईएच द्वारा एचबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा के बाद जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक रोहतक की काजल ने टॉप किया है, जिन्हें 498 अंक मिले हैं. जो कि तीनो स्ट्रीम से सबसे ज्यादा है. इसके बाद जींद की मुस्कान और कुरक्षेत्र की साक्षी दोनो दूसरे स्थान पर रहीं, वहीं, तीसरे स्थान पर हिसार की श्रुति और पलवल की पूनम हैं. टॉप 3 में इस बार लड़कियों का दबदबा रहा है.
स्टेप 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद, होम पेज पर, ‘HBSE Haryana Board 10th Result 2022’ लिंक आपको नज़र आएगा.
स्टेप 3: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल भर दें.
स्टेप 4: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: छात्र यहां अपना रिजल्ट देख कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें. का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अग्निपथ योजना का देशभर में हो रहा विरोध? जानें क्यों भड़के हैं युवा