हरियाणा. सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरुरी खबर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा, Haryana TET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पूरा नहीं किया है, उन्हें एक और अवसर दिया जा रहा है। इस बार उम्मीदवारों […]
हरियाणा. सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरुरी खबर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा, Haryana TET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पूरा नहीं किया है, उन्हें एक और अवसर दिया जा रहा है। इस बार उम्मीदवारों से समय पर वेरिफिकेशन करा लेने को कहा गया है।
बता दें हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा HTET 2021 का आयोजन 18 और 19 दिसंबर 2021 को किया गया था। परीक्षा का रिजल्ट भी 28 जनवरी 2022 को घोषित हो चुका है। इससे पहले परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराने को कहा गया था। इसके लिए 20 से 23 जनवरी 2022 तक का समय निर्धारित था। लेकिन कुछ उम्मीदवारों ने तय समय पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नहीं कराया। ऐसे उम्मीदवारों को दोबारा अवसर दिया गया है।
Haryana TET 2021 की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरा करने के लिए इस बार उम्मीदवारों को 3 और 4 फरवरी का समय दिया गया है। इसके लिए उन्हें बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में आना होगा जहां सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे उम्मीदवार बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को अपना ओरिजिनल आईडी सर्टिफिकेट एवं ओरिजिनल एडमिट कार्ड लाना होगा। साथ ही किन उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन अभी होना बाकी है इसकी लिस्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है।