HSSC CET Group C परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, 31 जनवरी से दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप 20, 44 और 50 के लिए एचएसएससी सीईटी मुख्य उत्तर कुंजी जारी कर दी है. बता दें कि 2024 में इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट hssc.gov.in से एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. एचएसएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों और कंपनियों में 31,529 ग्रुप सी उम्मीदवारों की भर्ती करना है, और उम्मीदवारों को उनके लिखित परीक्षा प्रदर्शन (वेटेज 97.5%) और सामाजिक-आर्थिक मानदंडों और अनुभव (वेटेज 2.5%) के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाने वाला है.

31 जनवरी से दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

बता दें कि जो उम्मीदवार एचएसएससी सीईटी अनंतिम उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, वो 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच शाम 5:00 बजे तक इस पर सवाल उठा सकते हैं. दरअसल एचएसएससी सीईटी ग्रुप-सी की भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी, और परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की गई थी, हालांकि पहली पाली सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:15 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की गई थी, और गलत उत्तरों के लिए कोई भी नकारात्मक अंक नहीं है, लेकिन अनअटेम्प्टेड प्रश्नों के लिए 0.97 अंक काटे जायेंगे.

ऐसे करे डाउनलोड उत्तर कुंजीका

एचएसएससी ग्रुप-सी उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को इन निर्देशों का पालन करना होगा.

1. एचएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
2. फिर होमपेज पर एचएसएससी सीईटी उत्तर कुंजी पर तुंरत क्लिक करें.
3. इसके बाद ग्रुप-सी रिक्तियों समूह संख्या 20, 44, 50 के लिंक पर क्लिक करें.
4. उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड हो जाएगी.
5. आगे की जरूरतों के लिए इसका एक प्रिंटआउट भी निकल लें.

Netflix: सिलिकॉन वैली फाउंडेशन को रीड हेस्टिंग्स ने दिए नेटफ्लिक्स के इतने मिलियन शेयर

Tags

hssc cet answer key 2023hssc cet answer key downloadhssc cet group cHssc cet group c answer key 2024hssc cet loginhssc.gov.inindia news inkhabarinkhabar
विज्ञापन