Haryana HTET 2018: एचटीईटी एग्जाम को एक बार फिर री-शेड्यूल किया गया है. पहले यह परीक्षा नवंबर में आयोजित होनी थी, जिसे बाद में दिसंबर के लिए स्थगित किया गया. अब यह परीक्षा 5 और 6 जनवरी को आयोजित होगी.
नई दिल्ली. हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड, भिवानी ने हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET 2018) को री-शेड्यूल किया है. पहले यह एग्जाम दिसंबर तक स्थगित हो गया था. अब यह परीक्षा 5 और 6 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी. पहले एग्जाम नवंबर में होना था, लेकिन फिर इसे 22, 23, 30 और 31 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया. छात्र ज्यादा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in से हासिल कर सकते हैं. इसी साइट से आवेदकों को आधिकारिक नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा.
पिछले साल बोर्ड ने HTET आवेदकों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया था. एचटीईटी एप्लिकेशन फॉर्म भरते वक्त किसी भी असुविधा से बचने के लिए आवेदकों को अपने स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, सेकंड्री या सीनियर सेकंड्री की जानकारी के मुताबिक ही आधार की डिटेल में संशोधन कराना होगा. टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 5, 6 जनवरी 2019 को आयोजित होगा. यह टेस्ट हरियाणा सरकार एेसे उम्मीदवारों के लिए आयोजित कराती है, जो विभिन्न सरकारी कॉलेजों में पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी में काम करना चाहते हैं.
जो उम्मीदवार बतौर टीचर काम करना चाहते हैं वे एचटीईटी 2018 के तीन चरणों में से चुनाव कर सकते हैं. जो आवेदक आठवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं उन्हें एचटीईटी लेवल-1 का एग्जाम देना होगा. प्राइमरी टीचर्स बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों को एचटीईटी लेवल-2 एग्जाम से पार पाना होगा. वहीं एलिमेंट्री क्लास यानी छठी से आठवीं तक के छात्रों को पढाने की इच्छा रखने वाले आवेदकों को एचटीईटी लेवल-3 का एग्जाम देना होगा.
UP JEE 2019: उत्तर प्रदेश पोलीटेक्निक काउंसिल ने किया यूपीजेईई 2019 परीक्षा की तारीखों का ऐलान