Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Haryana HSSC Clerk Admit Card 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग एचएसएससी क्लर्क एग्जाम एडमिट कार्ड 2019 इस दिन होगा जारी, www.hssc.gov.in पर करें डाउनलोड

Haryana HSSC Clerk Admit Card 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग एचएसएससी क्लर्क एग्जाम एडमिट कार्ड 2019 इस दिन होगा जारी, www.hssc.gov.in पर करें डाउनलोड

Haryana HSSC Clerk Admit Card 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी एचएसएससी ग्रुप सी के तहत 4,858 क्लर्क पदों की बहाली के लिए होने वाले एग्जाम का एडमिट कार्ड 14 सितंबर को जारी करने वाला है. अभ्यर्थी www.hssc.gov.in पर एचएसएससी क्लर्क एग्जाम एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड कर सकते हैं. जानें डिटेल.

Advertisement
HSSC Clerk Answer Key 2019
  • September 11, 2019 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

चंडीगढ़. Haryana HSSC Clerk Admit Card 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने प्रदेश में क्लर्क की बंपर भर्ती के लिए इस साल आयोजित होने वाले एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. एचएसएससी क्लर्क एडमिट कार्ड 2019 आगामी 14 सितंबर को रिलीज होगा और माना जा रहा है कि अक्टूबर महीने में एचएसएससी क्लर्क परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हरियाणा एसएससी से हाल ही में 05/2019 नंबर नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके मुताबिक 14 सितंबर यानी इस हफ्ते शनिवार को एचएसएससी क्लर्क एग्जाम एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर एचएसएससी क्लर्क एग्जाम एडमिट कार्ड 2019 जारी किया जाएगा.

अभ्यर्थियों को बता दूं कि हरियाणा एसएससी क्लर्क एग्जाम या तो ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन. हालांकि अब तक इसके बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई है. टेस्ट 90 नंबर का होगा, जो कि दो भागों में बंटा है. टेस्ट के 75 फीसदी सवाल General Awareness, Reasoning, Maths, Science, Computer, English, Hindi समेत अन्य विषयों और बाकी 25 फीसदी सवाल History, Current Affairs, Literature, Geography, Civics, Environment और हरियाणा की संस्कृति पर आधारित होंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=DCIdxYAtk58

ऐसे डाउललोड करें Haryana HSSC Clerk Admit Card 2019:
– हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) क्लर्क एग्जाम एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले www.hssc.gov.in पर जाएं.
– इसके बाद होमपेज पर दिख रहे Admit Card लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें अभ्यर्थी लॉग इन करें.
– इसके बाद अभ्यर्थी हरियाणा एसएससी क्लर्क एग्जाम एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें, ताकि जरूरत पड़ने पर आप उसे इस्तेमाल में ला सकें.

उल्लेखनीय है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इस साल जून में ग्रुप सी के तहत 4,858 क्लर्क पदों की बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. एचएसएससी ग्रुप सी क्लर्क पदों की भर्ती के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन डाले हैं.

UKPSC ACF 2019 Exam Date Changed: UPSC सिविल मेन एग्जाम की तारीख से न हो क्लैश, उत्तराखंड पीएससी ने एसीएफ परीक्षा की बढ़ाई तारीख, जानें नई तारीख

RRC Railway Recruitment 2019: आरआरसी ईस्टर्न रेलवे में लोको पायलट टीएलसी टीसीसी पद पर बंपर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें अप्लाई

Tags

Advertisement