Haryana Board BSEH 10th Result 2019: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) 10वीं का रिजल्ट 20 मई को जारी किया जा सकता है. हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. Haryana Board HBSE 10th Result 2019: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी कर सकता है. हरियाणा बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं परीक्षा मार्च और अप्रैल में आयोजित की गई थी. हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में राज्य भर से कुल 3,85,227 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे.
हरियाणा बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट 20 मई को जारी कर सकता है. क्योंकि बोर्ड द्वारा 10वीं के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जा चुका है और स्टूडेंट्स के मार्क्स को रिजल्ट शीट पर दर्ज किया जा रहा है. रिजल्ट शीट पर मार्क्स दर्ज करने के बाद कागजी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद बोर्ड द्वारा 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे करे चेक : Haryana Board HBSE 10th Result 2019 How To Check
हरियाणा बोर्ड 10वीं 2018 रिजल्ट की बात करें तो रिजल्ट मई में जारी किया गया था. हरियाणा बोर्ड 10वीं 2018 की परीक्षा में कुल 51.15 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. 2018 में जिंद के कार्तिक ने पूरे प्रदेश में टॉप किया था.
हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. बोर्ड की तरफ से लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इसके लिए जो कॉलेज सेंटर के मानकों को पूरा नहीं कर रहें थे बोर्ड द्वारा उन्हें सेंटर नहीं बनाया गया था. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा के दौरान सेंटर से 400 मीटर के दायरे वाली फोटोस्टेट दुकानों को बंद कराई गई थी.
SBI PO Admit Card 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ पीईटी एग्जाम 2019 एडमिट कार्ड जारी @sbi.co.in