नई दिल्ली. गुरुग्राम यूनिवर्सिटी नए दाखिलों को लेकर सोमवार 15 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर सकती है. माना जा रहा था कि मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी की जाएगी लेकिन पहली मेरिट लिस्ट के समय बदलाव के कारण दूसरी लिस्ट देरी से सोमवार को जारी करने की जानकारी मिली है. हर एक मेरिट लिस्ट के जारी होने बाद यूनिवर्सिटी अगली मेरिट लिस्ट से पहले दो दिनों का समय देती है.
यूनिवर्सिटी के अनुसार, पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. दूसरी मेरिट लिस्ट की जारी होने के बाद उसके आधार पर चुने गए उम्मीदवारों की दाखिले की प्रक्रिया बुधवार 17 जुलाई से शुरू हो सकती है. पहली मेरिट लिस्ट के बाद ही सीट फुल होने पर यूनिवर्सिटी ने कई कोर्स जैसे बी फार्मा, बीपीटी, बीटेक ( सीएस), एमकॉम (इंटीग्रेटेड) और एमबीए ( इंटीग्रेटेड) में एडमिशन बंद कर दिए हैं.
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर ने हाल ही में जानकारी दी थी कि किन्हीं कारणों से यूनिवर्सिटी को नए कैंपस में शिफ्ट करने में देरी हो रही है. वर्तमान में यूनिवर्सिटी का अस्थाई कैंपस सेक्टर 51 से चलाया जा रहा है. वीसी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी का कैंपस अभी निर्माणधीन है जिसे पूरा होने में समय लग जाएगा.दरअसल, पहले यूनिवर्सिटी का मानना था कि आने वाले एकडमिक सेशन से पहले ही नया कैंपस शुरू हो जाएगा. लेकिन अब कहा जा रहा है कि पूरी तरह कैंपस कि शिफ्टिंग में अभी 1 साल लग सकता है.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…