Gujarat GUJCET Result 2019: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Gujarat Common Entrance Test 2019), जीयूजेसीईटी का रिजल्ट आज सुबह 8 बजे गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी बोर्ड, जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जारी किया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों ने इंजीनियरिंग, मेडिकल और फार्मेसी डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए जीयूजेसीईटी 2019 की परीक्षा (GUJCET Exam 2019) दी है वे वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
अहमदाबाद. GUJCET Result 2019, www.gseb.org: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Board) गुजरात कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (Gujarat Common Entrance Exam), जीयूजेसीईटी (GUJCET) का रिजल्ट आज सुबह 8 बजे जारी किया जाएगा. गुजरात बोर्ड जीएसईबी 12वीं विज्ञान (GSEB 12th Science Result 2019) के साथ ही जीयूजेसीईटी (GUJCET Result 2019) भी जारी करेगा.
जिन स्टूडेंट्स ने गुजरात सीईटी की परीक्षा (Gujarat CET Exam 2019) दी है वे जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. जीएसईबी ने राज्य के तमाम इंजीनियरिंग, मेडिकल और फार्मेसी कोर्स में प्रवेश के लिए जीयूजेसीईटी परीक्षा 2019 आयोजित की थी.
https://youtu.be/qWQBwkXiHzg
How to Check GUJCET Result 2019: ऐसे चेक करें जीयूजेसीईटी का रिजल्ट-
– जीयूजेसीईटी का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर ओपन करें.
– वेबसाइट के होम पेज पर GUJCET 2019 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
– क्लिक करने के बाद एक अलग पेज ओपन होगा.
– जहां स्टूडेंट्स रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड समेत अन्य जरूरी जानकारी भरें.
– सभी जानकारी भर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
– गुजरात कॉमन एंट्रेस टेस्ट (जीयूजेसीईटी 2019) का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
– जीयूजेसीईबी 2019 रिजल्ट स्टूडेंट्स डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवा लें.
आपको बता दें कि गुजरात बोर्ड, जीएसईबी (GSEB) जीयूजेसीईटी 2019 के साथ ही आज सुबह 8 बजे 12वीं विज्ञान कक्षा का भी रिजल्ट जारी करेगा. स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर 12वीं साइंस का रिजल्ट भी चेक कर सकेंगे. वहीं गुजरात के करीब 1.34 लाख अभ्यर्थियों ने जीयूजेसीईटी 2019 परीक्षा दी है. जीयूजेसीईटी के जरिए गुजरात के तमाम इंजीनियरिंग, मेडिकल और फार्मेसी डिग्री कॉलेजों में प्रवेश होना है. जीएसईबी ने 26 अप्रैल 2019 को राज्य के 34 परीक्षा केंद्रों पर जीयूजेसीईटी 2019 की परीक्षा आयोजित की थी.