Gujarat SSC Result 2018: गुजरात बोर्ड ने जारी किए 10वीं के नतीजे, चेक करें gseb.org

गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने 10वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल गुजरात बोर्ड का रिजल्ट कुल 67.50 फीसदी रहा है. इस बार सावनी ईश्वरभाई ने टॉप किया है. छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए गुजरात वेबसाइट gseb .org 10th result 2018 पर लॉग इन करें.

Advertisement
Gujarat SSC Result 2018: गुजरात बोर्ड ने जारी किए 10वीं के नतीजे, चेक करें gseb.org

Aanchal Pandey

  • May 28, 2018 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अहमदाबाद. गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने 10वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. गुजरात बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb .org 10th result 2018 पर देख सकते हैं. इन नतीजों में सावनी ईश्वरभाई ने टॉप किया है.

गुजरात बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 67.50 फीसदी स्टूडेंट्स पास हो गए हैं. जहां सावनी ईश्वरभाई ने टॉप किया है, उन्हों 600 में से 594 नंबर हासिल किए हैं. बता दें इस साल 11 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. वहीं पिछले साल 10 लाख स्टूडेंट्स ने ये परीक्षा दी थी. बता दें गुजरात में ग्रेस मार्क्स भी छात्रों को दिए गए हैं. गुजरात बोर्ड ने हाल में ही बताया था कि वह जरूरत पड़ने पर छात्रों को ग्रेस देंगे.

10वीं कक्षा के छात्र अपना रिजल्ट गूगल, एसएमएस या अन्य वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. गुजरात बोर्ड की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि छात्र आज स्कूल से अपना मार्कशीट भी कलेक्ट कर सकते हैं. परीक्षा केंद्रों पर उसी दिन 11 बजे से लेकर 2 बजे तक मार्कशीट बांटी जाएंगी. छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. इस वेबसाइट पर 10वीं कक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर, जन्मतिथि या नाम डालकर अपना रिजल्ट चेक करें.

वीडियो: सीबीएसई ऑल इंडिया टॉपर मेघना श्रीवास्तव का ये है सक्सेस मंत्र, 99.8% मार्क्स किए हासिल

Bihar BSEB results 2018: बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं के नतीजे इस तारीख को आएंगे, यहां करें चेक

https://www.youtube.com/watch?v=QrVt7QZMlHU

Tags

Advertisement