Gujarat Constable Exam 2018: पेपर लीक होने को कारण गुजरात पुलिस में लोक रक्षक दल की भर्ती के लिए होने वाले एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया है. लोक रक्षक दल रिक्रूटमेंट बोर्ड के चेयरमैन और एडीजीपी विकास सहाय ने कहा कि ये परीक्षा इसी माह किसी और तारीख को आयोजित की जाएगी.
अहमदाबाद. Gujarat Constable Exam 2018: गुजरात पुलिस में लोक रक्षक दल की भर्ती के लिए होने वाले एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया है. इसके पीछे पेपर लीक होने को कारण माना जा रहा है. लोक रक्षक दल रिक्रूटमेंट बोर्ड के चेयरमैन और एडीजीपी विकास सहाय ने कहा कि ये परीक्षा इसी माह किसी और तारीख को आयोजित की जाएगी.
मीडियो को संबोधित करते हुए सहाय ने कहा कि – मुझे जानकारी मिली है कि कुछ लोगों ने इस परीक्षा के पेपर लीक कर दिए हैं. दरअसल किसी ने मुझे प्रश्नपत्र के जवाब भेजे और क्योंकि पेपर मैंने ही तैयार किया है तो मैं इसे तुरंत समझ गया कि ये पेपर लीक हो चुका है. इसलिए परीक्षा कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है. इससे छात्रों को हुई परेशानी के लिए हमें खेद है और उम्मीद है कि परीक्षा इसी माह में दोबारा आयोजित की जाएगी.
ये परीक्षा अनआर्म्ड लोक रक्षक, आर्म्ड लोक रक्षक और जेल सिपाही के 9,713 पदों के लिए कराई जाएगी. इस परीक्षा में लगभग 9 लाख कैंडिडेट्स के बैठने की उम्मीद है. सहाय ने कहा कि अच्छा हुआ जो इसकी जानकारी हमें समय से पहले लग गई कि पेपर लीक हुआ है. ये जांच का विषय है कि पेपर आखिर लीक कैसे हुआ. जिस किसी की भी हरकत है वो गुजरात पुलिस के हाथों से बच नहीं सकेगा. 2440 परीक्षा केंद्रों में 8.75 लाख छात्र परीक्षा देंगे.