नई दिल्ली. Gujarat Board HSC SSC Exam Time Table 2020, गुजरात बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की एग्जाम डेट जारी कर दी है. गुजरात बोर्ड में जो छात्र दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र हैं जो वे अपने एग्जाम शेड्यूल की जांच बोर्ड की ऑफिशियल www.gseb.org पर जाकर कर सकते हैं. गुजरात बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होंगी. इस दौरान कक्षा बाहर की परीक्षा 21 मार्च को समाप्त होगी वहीं कक्षा 10 के एग्जाम 17 मार्च तक चलेंगे. इसके अलावा गुजरात बोर्ड की वोकेशनल परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू होंगी जो 21 मार्च तक चलेंगी.
Gujarat Board HSC SSC Exam Time Table 2020: गुजरात बोर्ड कक्षा 10 डेट शीट 2020
तारीख पेपर
5 मार्च 2020- फर्स्ट लैंगुएज
7 मार्च 2020- साइंस
11 मार्च 2020- मैथमेटिक्स
12 मार्च 2020- सोशल साइंस
14 मार्च 2020- गुजराती
16 मार्च 2020- इंग्लिश सेकेंड लैंगुएज
17 मार्च 2020- सेकेंड लैंगुएज (इंग्लिश के अलावा)
Gujarat Board HSC SSC Exam Time Table 2020: गुजरात बोर्ड कक्षा 12 डेट शीट 2020
5 मार्च 2020- साहकार पंचायत (फर्स्ट शिफ्ट) अकाउंट्स (सेकेंड शिफ्ट)
6 मार्च 2020- हिस्ट्री (फर्स्ट शिफ्ट) स्टेटिस्टिक्स (सेकेंड शिफ्ट)
7 मार्च 2020- एग्रीकल्चर एजुकेशन/होम साइंस/टेक्सटाइल साइंस/पॉल्ट्री एंड डेयरी साइंस/ वन औषधि (फर्स्ट शिफ्ट) फिलॉसफी (सेकेंड शिफ्ट)
11 मार्च 2020- इकोनॉमिक्स (सेकेंड शिफ्ट)
13 मार्च 2020- सोशल साइंस (फर्स्ट शिफ्ट) बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (सेकेंड शिफ्ट)
14 मार्च 2020- साइकोलॉजी (सेकेंड शिफ्ट)
Gujarat Board साइंस स्ट्रीम डेट शीट 2020
5 मार्च- 2020- फिजिक्स
7 मार्च 2020- केमिस्ट्री
11 मार्च 2020- बायोलॉजी
12 मार्च 2020- फर्स्ट लैंगुएज
14 मार्च 2020- मैथमेटिक्स
16 मार्च 2020- इंग्लिश (फर्स्ट एंड सेकेंड लैंगुएज)
Also Read:
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश…
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
View Comments
Gujarat