Advertisement

गुजरात बोर्ड 10वीं में सिर्फ 65% छात्र हुए पास

जामनगर, गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने 6 जून को सुबह 8 बजे 10वीं के नतीजे घोषित किए. 10वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर आप चेक कर सकते हैं. GSEB SSC परिणाम जाँचने के लिए इन वेबसाइट्स gseb.org, gsebeservice.com पर जा सकते हैं. 10वीं का कुल पास प्रतिशत […]

Advertisement
Gujarat board results
  • June 6, 2022 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जामनगर, गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने 6 जून को सुबह 8 बजे 10वीं के नतीजे घोषित किए. 10वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर आप चेक कर सकते हैं. GSEB SSC परिणाम जाँचने के लिए इन वेबसाइट्स gseb.org, gsebeservice.com पर जा सकते हैं. 10वीं का कुल पास प्रतिशत 65.18% रहा है, दरअसल, 2021 में परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. वहीं साल 2020 में पास % 60.64 प्रतिशत था. पिछले साल के मुकाबले इस साल पास प्रतिशत में इजाफा हुआ है.

बता दें कुल 772771 ने जीएसईबी एसएससी की परीक्षा दी थी, जिसमें से कुल 503726 ने परीक्षा उत्तीर्ण की. वहीं, सूरत डायरेक्ट में पास प्रतिशत सबसे अधिक 75.64 फीसदी रहा, दूसरी ओर पाटन जिले में सबसे कम 54.29% रहा.

12090 ने पाई A1 ग्रेड

इस साल 772771 ने जीएसईबी एसएससी की परीक्षा दी थी, जिसमें से कुल 503726 छात्र पास हुए हैं. कुल 12090 उम्मीदवारों ने ए1 ग्रेड हासिल किया, जबकि 52992 उम्मीदवारों को ए2 ग्रेड, 93602 उम्मीदवारों ने बी1 ग्रेड और 130097 बी-2 ग्रेड हासिल मिला. 

लड़कियों ने मारी बाजी

गुजरात बोर्ड के नतीजों में लड़कियों ने बाज़ी मारी है. कुल 89.23% लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुई, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत रहा.

ऐसे चेक करें रिज़ल्ट

– रिज़ल्ट चेक करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– होमपेज पर गुजरात एसएससी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद अपना रोल नंबर डालें.
– रोल नंबर डालते ही आपका रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
– रिजल्ट चेक करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें आज गुजरात बोर्ड के साथ ही उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं-12वीं और राजस्थान बोर्ड के 12वीं के आर्ट्स के नतीजे घोषित किए गए हैं. बता दें राजस्थान बोर्ड के नतीजों में भी लड़कियों ने बाज़ी मारी थी.

 

Satyendar Jain : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर ईडी की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई

Advertisement