गुजरात. GPSC Recruitment 2019: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए GPSC Recruitment 2019 के तहत नौकरी पाने का बेहतरीन मौका सामने आया है. दरअसल गुजरात लोक सेवा आयोग ने मैनेजर, लेक्चरर समेत दूसरे पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2019 है. उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं.
गुजरात लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर GPSC Recruitment 2019 के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार समय रहते मैनेजर, लेक्चरर समेत अन्य पदों पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि GPSC Recruitment 2019 के अंतर्गत 1744 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार गुजरात लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का रुख सकते हैं.
GPSC Recruitment 2019 की वैकेंसी डिटेल्स
जीपीएससी भर्ती 2019 के तहत गुजरात मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस के 1619 पदों, चाइल्ड मैरिज प्रीवेन्सन ऑफिसर कम डिस्ट्रिक्ट सोशल डिफेंस ऑफिस क्लास II के 4 पदों, चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (फीमेल) के 1 पद, गुजरात एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के 97 पदों, डिप्टी डायरेक्टर, हार्टिकल्चर के 3 पदों, प्रिंसिपल/सुपरिटेंडेंट के 1 पद, लेक्चरर सेक्शन स्केल और विधि विधायक के 2 पदों, प्रिंसिपल/सुपरिटेंडेट क्लास-I के 1 पद और प्रोफेसर (होम्योपैथी) के 2 पदों कुल मिलाकर 1744 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
GPSC Recruitment 2019 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए Eligibility Criteria
- चाइल्ड मैरिज प्रीवेन्सन ऑफिसर कम डिस्ट्रिक्ट सोशल डिफेंस ऑफिसर, क्लास-II और चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (फीमेल) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी की पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है.
- गुजरात मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मेडिसिन और सर्जरी विषय में बैचलर डिग्री होना आवश्यक है. उम्मीदवार को कम्प्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए.
- गुजरात एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी की ग्रैजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है.
- GPSC Recruitment 2019 के तहत आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में कुछ भी नहीं देना होगा.
GPSC Recruitment 2019 के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए उम्रसीमा
- चाइल्ड मैरिज प्रीवेन्सन ऑफिसर कम डिस्ट्रिक्ट सोशल डिफेंस ऑफिसर, क्लास II के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (फीमेल), मैनेजर, गवर्नमेंट प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से कम और 38 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- गुजरात मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20 साल से कम और 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- गुजरात एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20 साल से कम और 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- डिप्टी डायरेक्टर, हार्टीकल्चर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से कम और 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- प्रिंसपल/सुपरिटेंडेंट, गवर्नमेंट होम्योपैथी कॉलेज के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से कम और 49 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- लेक्चरर सेलेक्शन स्केल और विधि विधायक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से कम 47 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- प्रिंसिपल/सुपरिटेंडेंट, क्लास-I के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 49 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- प्रोफेसर (होम्योपैथी) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 47 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
GPSC Recruitment 2019 के तहत ऐसे करें अप्लाई
- लेक्चरर मैनेजर समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले गुजरात लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे GPSC Recruitment 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
- नए पेज पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.
- उम्मीदवार पोस्ट के माध्यम से भी अपना आवेदन कर सकते हैं.
BRO Recruitment 2019: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन बीआरओ के 778 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज www.bro.gov.in
NEET UG Round 2 Counselling Result: एनटीए मेडिकल काउंसिल कमिटी एमसीसी MBBS BDS नीट यूजी एडमिशन सेकेंड राउंड काउंसलिंग रिजल्ट 2019 इस हफ्ते होगा जारी